Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cotton Bed Sheets: इन खूबसूरत कॉटन बेडशीट से बदलें कमरे का लुक और पाएं सुकून की नींद

    By Sadaf ZehraEdited By: Sadaf Zehra
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 11:53 AM (IST)

    Best Cotton Bed sheets यहां आपको ऐसी बेडशीट के बारें में बताया जा रहा है जिससे आपके कमरे का लुक बदल जाएगा। ये Bed Sheets 100% कॉटन फैब्रिक की हैं जो बहुत ही आरामदायक होता है इन Double Bed Sheet का खूबसूरत डिजाइन देखकर इन्हें खरीदने से रोक नहीं पाएंगी।

    Hero Image
    Cotton Bedsheet Cover Image Source : Unsplash

    Best Cotton Bed sheets: घर का नाम लेते ही एहसास होता है सुकून का और हमारे घर का सबसे जरुरी हिस्सा होता है हमारा बेडरूम जिसको सही से साफ और डेकोर करना बहुत जरूरी होता है और अच्छी Bed Sheets के बिना यह मुमकिन नहीं, एक खूबसूरत Bed Sheets से हमारे पूरे कमरे का लुक ही बदल जाता है और अगर बेडशीट कम्फर्टेबल हो तो नींद भी बहुत अच्छी आती है साथ ही हम फ्रेश रहते हैं लेकिन मार्केट जाकर अपनी पसंद की Bed Sheets ढूंढने का समय हम में से किसी के पास नहीं, ऐसे में अगर आप भी अच्छी क्वालिटी की बेडशीट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको ऐसी Cotton Bedsheets Online के बारें बताएंगे जो कमरे को एलिगेंट लुक देंगी और आपको मिलेगा गजब का कम्फर्ट। ये हाई क्वालिटी बेडशीट प्योर कॉटन की हैं। इनका खूबसूरत डिजाइन कमरे की सुंदरता में चार चांद लगा देगा और इन Double Bed Sheet को धोने पर इनका कलर भी नहीं निकलता है।

    Best Cotton Bed Sheets : कीमत, फैब्रिक और खासियत

    मास्टर बेडरुम हो या फिर किड्स रुम एक अच्छी बेडशीट कमरे की सजावट का सबसे जरुरी हिससा होता है, ढेर सारे डिजाईन और पेटर्न में मिल रही ये बेडशीट आपके बेडरूम को डिजाइनर लुक देती हैं। 100% कॉटन, ब्यूटिफुल प्रिंट,और ईजी टू वॉश ये Bed Sheets हर साईज के बेड पर फिट हो जाती हैं। तो जानते हैं इन Double Bedsheets की कीमत और क्वालिटी के बारे में पूरी जानकारी।

    Divine Casa Cotton Double Bed Sheet

    अगर आपको लाईट कलर पसंद हैं तो लेमन कलर की यह बेडशीट रहेगी बेस्ट जिस पर आपको खूबसूरत ज्योमैट्रिक प्रिंट मिल रहा है, बेडरूम में एक स्टाईल स्टेटमेंट क्रिएट करेगी, Divine Casa की यह double bedsheet आपको देगी आरामदायक एहसास,120 थ्रेड काउंट इसमें दिए गए हैं जो बेडशीट के लिए एक परफैक्ट काउंट माना गया है,इसका फैब्रिक आपकी स्किन के लिए भी सॉफ्ट रहेगा।

    इस डिजाइन में कई सारे साईज ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके साथ दो पिलो कवर भी दिए गए हैं। इन Cotton Bedsheets Online की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि इसे कस्टमर्स की तरफ़ से बेस्ट रेटिंग दी गई है। तो आप बेफिक्र होकर ये बेडशीट्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। Divine Casa Bed Sheet Price: Rs 555.

    Home Ecstasy Double Bed Sheet

    ज्योमैट्रिक प्रिंट की इस डिजाइनर बेडशीट से आपके बेडरूम को मार्डन लुक मिलेगा, इस double bedsheet के साथ आपको दो मैचिंग पिलो कवर मिल रहे हैं जिसका डिजाईन काफी यूनीक है। ब्लू के साथ लाईट शेड्स का खूबसूरत इफैक्ट इन Best Cotton Bed sheet पर दिया गया है जो आपके रुम को रॉयल लुक देता है।

    एथनिक डिजाईन की यह बेडशीट आपको डबल और सिंगल दोनों साईज में मिल जाती है, यह हाई क्वालिटी बेडशीट्स कस्टमर्स ने टॉप रेटिंग दी है, इस बेडशीट्स को आप ऑनलाईन भी खरीद सकते हैं। Home Ecstasy Bed Sheet Price: Rs 899.

    Huesland by Ahmedabad Cotton Bedsheet

    अगर आप ट्रेडिशनल डिजाईन को पसंद करते हैं या अपने मॉम डेड के रूम के लिए कुछ डिजाईनर प्रिंट लेना चाहते हैं, तो इस येलो और ग्रे शेड के साथ हल्के फ्लोरल प्रिंट की double bedsheet से कमरे को दें सकते हैं ट्रेडिशन लुक, ह्यूसलैंड की इस बेडशीट में 100% कॉटन फैब्रिक का इसतेमाल किया गया है जो काफी आरामदेह रहता है।

    इसके साथ कलर कंट्रास तकिया कवर आपको मिल जाते हैं Huesland की इस डिजाइनर बेडशीट में आपको सभी साईज ऑप्शन मिल जाएंगे,और सबसे अच्छी बात यह कि इन Cotton Bedsheets Online के साथ दूसरे कलर की बेडशीट धोने पर इसका रंग नहीं निकलेगा,इन बेडशीट्स में बहुत सारे डिजाइन और पेटर्न भी मौजूद हैं। Huesland Bed Sheet Price: Rs 678.

    LORETO Cotton Bedsheet

    अपने मूड को कीजिए फ्रेश इस लाईट येलो और ग्रे शेड्स की डिजाईनर बेडशीट के साथ LORETO की पोल्का पेटर्न बेडशीट में आपको मिल रहा है 100% कॉटन का कम्फर्टेबल फैब्रिक। इस तरह के पेटर्न की बेडशीट से घर में एक प्रकार की शांती का अनुभव होता है यही वजह है कि यह कस्टमर्स की पहली पसंद मानी जाती हैं।

    इन Best Cotton Bed sheet के साथ डिजाइनर पिलो कवर भी दिए जा रहे हैं जिसका डिजाईन बहुत युनीक है जो इसे क्लासिक लुक देता है, ये बेडशीट हैंडवॉश और मशीन वॉशेबल है। आप यह बेडशीट आसानी से ऑनलाइन ले सकते हैं। LORETO Bed Sheet Price: Rs 699.

    Amazon Brand Solimo Bedsheet

    फ्लोरल प्रिंट के साथ एक स्टाईल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं, तो सोलिमो की ये बेडशीट रहेगी बेस्ट च्वाइस

    सोलिमों की इस बेडशीट्स से आपके रूम को एलिगेंट लुक मिलेगा, साथ ही100% कॉटन का कम्फर्टेबल फैब्रिक आपको मिल जाता है। इसके साथ दो पिलो कवर भी हैं, जो बेडशीट के कंट्रास में डिजाइन किए गए हैं।

    यह bed sheet आसानी से मशीन और हाथ दोनो तरह से धोइ जा सकती है, लाइटवेट, डिजाईनर और हाई क्वालिटी मेटेरियल की यह बेडशीट आपके रुम को देती हैं कम्प्लीट डिजाईनर लुक, किंग साईज बेड के लिए आप यह Cotton Bedsheets Online ऑर्डर कर सकते हैं। Solimo Bed Sheet Price: Rs 1,059.

    Best Cotton Bed Sheets: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं हैं। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के परिवर्तन के आधीन हैं।