Ganesh Chaturthi 2023: क्यों की जाती है गणपति मूर्ति की स्थापना? लाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
Ganesh Chaturthi 2023 में गणपति की स्थापना क्यों की जाती है? और गणेश मूर्ति लाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? आप भी इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए अपने लिए कोई भी Ganpati Murti को खरीद सकते हैं जो आपके घर में सुख-समृद्धि और जीवन में भी सफलता ला सकती है।

Ganesh Chaturthi: हर साल भारत में गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे धूम -धाम से बनाया जाता है। इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू है और 10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार का क्रेज दिल्ली और महाराष्ट्र में काफी देखने को मिलता है। इस त्योहार में लोग अपने घर पर Ganpati Murti स्थापित करते है और 10 दिन तक पूरे विधी विधान से उनकी पूजा करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर अपने घर में गणपति बप्पा (Ganesha Statue) का स्वागत करना चाहते हैं, तो आप यहां दिये गये गणेश मूर्ति पर नजर डाल सकते हैं।
Ganesh Chaturthi में गणपति की स्थापना क्यों की जाती है?
भगवान गणेश के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर में Ganpati Murti रख कर उनका बड़े धूम धाम के स्वागत करते हैं, क्योंकि भगवान गणेश को सभी अच्छे गुणों और सफलताओं का देवता माना जाता है। इसीलिए लोग हर अच्छे काम को करने से पहले Ganpati Bappa की पूजा करना शुभ मानते हैं और सुख- समृद्धि पाने के लिए उनका घर में स्वागत करते हैं। आपको बता दे की वास्तु शास्त्र में Ganesha Statue को लेकर कई नियम बताए गए हैं। अगर घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं तो जान लें कि किस तरह की मूर्ति रखना शुभ होगा।
Ganpati की मुर्ती लाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
अगर आप गणेश चतुर्थी में घर पर गणेश जी का स्वागत करने के लिए मूर्ति लेने का सोच रहे हैं, तो आपको मूर्ति खरीदते समय गणेश जी की मुद्रा और सूंड की दिशा पर जरूर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार ललितासन यानी बैठी हुई मुद्रा और बाईं ओर झुकी हुई सूंड वाले गणेश जी सबसे अच्छे माने जाते है। ऐसी मूर्ति Ganesh Chaturthi पर लाने से घर में सुख-समृद्धि और शांति आती और जीवन में सफलता मिलती है। इसके अलावा गणपति बप्पा की मूर्ति में मूषक और हाथों में मोदक हो, तो काफी शुभ माना जाता हैं, क्योंकि मोदक भगवान को अति प्रिय है और मूषक Ganpati Bappa का वाहन है। वहीं रंग की बात कि जाये तो लाल सिंदूर के रंग की गणेश जी लाने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और सफेद रंग की गणेश जी लाने से घर में खुशहाली बनी रहती है। मूर्ति स्थापना की दिशा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं, तो आपको बता दें कि इसलिए गणेश जी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखें। क्योंकि इस दिशा में मां लक्ष्मी के साथ शिवजी भी वास करते हैं। इसके साथ ही Ganpati Murti का मुख घर के मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए।
Ganesh Visarjan क्यों किया जाता है?
गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद गणेश विसर्जन है 28 सितंबर को किया जायेगा। 10 दिन तक भक्तिभाव से आरती करते हैं और बप्पा को उनके घरों में आने और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं। वे पूजा के दौरान हुई किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा चाहते हैं। उनकी महानता के नारों और अगले साल लौटने के अनुरोध के साथ, भगवान गणेश की मूर्ति को पानी में कर दिया जाता है। जैसे घर आये मेहमान को वापस घर जाना होता है ऐसे ही कहां जाता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान पुनः कैलाश पर्वत पर पहुंच जाते हैं। यहां देखें गणेश मूर्ती की लिस्ट, जिन्हें आप अपने घर के लिए चुन सकते हैं।
1. TIED RIBBONS Ganesha Statue Figurine
मोतियों से सजे ये गणेश जी पहली बार Ganesh Chaturthi पर घर लाने के लिए अच्छे हैं। यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं। इनका साइज बहुत छओटा है, जिसकी वजह से इन्हें आसानी से कहीं भी रखा जा सकता हैं।
ललितासन यानी बैठी हुई मुद्रा में गणेश जी को घर पर रखने से आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति आती हैं। गंदा होने पर इस मूर्ती को साफ करना बहुत आसान है। Ganpati Murti Price: Rs
2. Gold Art India Ganesha for Car Dashboard Ganesha Statue
यह गणपती की मूर्ती काफी ज्यादा ज्यादा खूबसूरत हैं, इसे आप अपने घर के मंदिर में आसानी से शामिल कर सकते हैं। इस Ganesh Chaturthi पर आप इसे घर पर ला सकते हैं।
इसकी मटेरियल क्वालिटी मजबूत हैं, जिसकी वजह से यह जल्दी से खराब नहीं होती और ना ही टूटती है। इसे साफ करना बहुत आसान हैं। हाथों में मोदक लिए गणेश मूर्ती रखने से घर में कभी भी आनाज की कमी नहीं रहती। Ganpati Murti Price: Rs
3. Collectible India Ganesha Statue
सफेद रंग के गणेश जी को घर लाने से खुशहाली बनी रहती है। ऐसे में आप इस मर्ती को Ganesh Chaturthi पर आसानी से घर ला सकेत हैं।
यह गणेश मूर्ती जल्दी से खराब नहीं होती, इसे आप आसानी से घर के मंदिर में रख सकते हैं। इसे साफ करने से इसका कलर नहीं खराब होता। Ganpati Murti Price: Rs
4. Matchless Gifts Ganesha Idol God Ganesha Statue
लाल सिंदूर के रंग की गणेश जी लाने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, ऐसे मे आप इस मूर्ती को आप अपने घर के लिए चुन सकते हैं। इसके अलावा Ganesh Chaturthi के लिए भी सही चुनाव है।
आपको बता दें कि गणेश जी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में मां लक्ष्मी के साथ शिवजी भी वास करते हैं। ऐसे करने से आपके घर में खुशहाली आती है और जीवन में सफलता मिलती है। Ganpati Murti Price: Rs
5. APNIMARKET Marble Dust Ganesha Statue
गोल्डन और वाइट कलर में आने वाले ये गणपती दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं , इन्हें घर पर रखने से आपके घर के मंदिर की शोभा बढ़ जाती हैं। पहली बार Ganesh Chaturthi पर यह घर लाने के लिए अच्छे चुनाव हैं।
मूषक के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति काफी शुभ मानी जाती हैं, ऐसी मुर्ती मेंको घर में रखने से बिजनेस में वृद्धि होती हैं, बच्चों को भी पढ़ाई में सफलता मिलती हैं। वास्तु के अनुसार इस मूर्ती को उत्तर दिशा में रखना चाहिए। Ganpati Murti Price: Rs
FAQ: Ganesh Chaturthi
1. गणेश चतुर्थी पर कैसे गणेश जी को घर लाना चाहिए?
वास्तु शस्त्र के अनुसार की ललितासन यानी बैठी हुई मुद्रा वालेॉ Ganpati Bappa को घर लाना चाहिए। इससे से घर में सुख, समृद्धि और शांति भी आती है।
2. गणेश जी की सूंड कौन सी तरफ होना अच्छा माना जाता है?
घर में जब भी Ganesha जी की मूर्ति स्थापित करें, तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि गणेश की सूंड बाएं हाथ की ओर हनी चाहिए। क्योंकि ऐसी मूर्ति से घर में लाने से घर की सकारात्मकता बनी रहती है और जीवन में सफलता मिलती है।
3. कौन से गणेश जी शुभ होते हैं?
बाईं ओर सूंड वाले वाममुखी Ganpati Murti को रखना शुभ माना जाता है। क्योंकि यह विधिवत पूजा करने से शीघ्र प्रसन्न व संतुष्ट हो जाते हैं।
4. घर के मंदिर में कितने गणेश जी रख सकते हैं?
घर के मंदिर में Ganpati Bappa की 2, 4 या 6 जैसी सम संख्या में मूर्तियां रख सकते हैं। वैसे तो एक ही काफी होती है।
5. गणेश जी का प्रिय फूल कौन सा है?
Ganesha जी की पूजा में लाल रंग का गुडहल का फूल जरूर रखना चाहिए। क्योंकि यह फूल उनका पसंदीदा होता हैं।
6 क्या हम गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट कर सकते हैं?
कभी भी गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट नहींकरनी चाहिए, क्योंकि Ganpati Bappa विद्या और बुद्धि के देवता होते हैं और कहां जाता है उन्हें गिफ्ट करने से आप अपनी विद्या और बुद्धि दूसरों को सौंप सकते हैं
7. गणेश जी को क्या क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?
पौराणिक कथा के अनुसार चंद्रमा ने गणेश जी के रूप का उपहास किया था, जिसकी वजह से गणेश जी ने चंद्रमा को श्राप दिया था इसलिए भगवान गणेश जी पर सफेद फूल ,सफेद चंदन, सफेद जनेऊ और कोई भी सफेद चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए।
8. गणेश जी को कौन सा भोजन पसंद है?
Ganesha जी को मोदक सबसे ज्यादा पसंद है। इसके अलावा उन्हें मोतीचूर के लड्डू, शुद्ध घी से बने बेसन के लड्डू ,बूंदी के लड्डू भी पसंद हैं। इसके अलावा नारियल, तिल और सूजी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं।
9. गणेश जी को कौन सा पत्ता चढ़ाया जाता है?
Ganesh Chaturthi के दिनों में भगवान गणपती को शमी का पत्ता चढ़ाना चाहिए, इससे सभी क्लेशों का नाश होता है और मानसिक शांति भी मिलती है।
10. Ganpati Bappa को खुश कैसे करें?
गणेश जी की पूजा शुरू करने से पहले उनके आगे दीया जलाना चाहिए और उनके लिए लड्डू और मोदक का भोग बनाना चाहिए। गणेश जी को ये चीजें अर्पित करने से आप पर उनकी कृपा बनी रहेगी।
Ganpati Murti: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।
Disclaimer: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं थे। यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।