इन Double Bed Design के साथ रूम को मिलेगा रॉयल लुक और आपको आरामदायक फील
Double Bed Design कमरे के नए लुक और आरामदायक नींद के लिए लेटेस्ट डिजाइन का बेड लेने की सोच रही हैं तो यहां डबल बेड डिजाइन की जानकारी दी जा रही हो जो मजबूत लकड़ी से बने हैं और सालों साल तक खराब नहीं होते इन Bed के साथ कमरे को मिलता है मॉर्डन लुक इसके साथ ही इनमें दीमक आदि लगने की भी टेंशन नहीं रहती।

Double Bed Design: सारे दिन की थकान के बाद आरामदायक नींद के लिए बेड का कंफर्टेबल होनी बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा अगर बेड लेटेस्ट और डिजाइनर हो तो कमरे का लुक भी बहुत अच्छा लगता है तो अगर आपको भी अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन के डबल बेड की तलाश है तो यहां बेस्ट क्वालिटी के Bed Design को लिस्ट किया जा रहा है।
ये बडल बेड बहुत ही मजबूत लकड़ी से बनाए गए हैं जो सालों साल तक खराब नहीं होती और ना ही इन पर दीमक लगने का डर रहता है। इन बुडेन Bed में दी गई स्टोरेज पर भी बेस्ट क्वालिटी की फिनिश दी जाती है जो अंदर रखे सामान को सुरक्षित रखती है।
Double Bed Design: प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ये बुडेन Box Bed Design शीशम और इंजीनियर बुड जैसी मजबूत लकड़ी से बनाए गए हैं जो फर्नीचर के लिए बेस्ट मानी जाती है साथ ही इन पर किया गया डिजाइनर वर्क रॉयल लुक देता है, इन बडल बेड में किंग और क्वीन हर साइज ऑप्शन भी मौजूद है जिसे आप अपने कमरे के हिसाब से चुन सकती हैं तो नजर डालते हैं इनके प्राइस और फीचर्स पर।
1. Wakefit Bed Double Bed
कमरे को ट्राडिशनली रॉयल लुक के लिए इस डबल बेड का चुनाव कर सकती हैं इसमें 60 सेंटीमिटर की उंचाई दी गई है जो बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी ठीक रहती है।
यह Box Bed Design में इंजीनियर वूड का इस्तेमाल किया गया है जिसको बाहरी रूप को प्राकृतिक फिनिश दी गई है जो कमरे को रॉयल लुक देता है। Wakefit Double Bed Price: Rs 9,350.
2. Ganpati Arts Sheesham Wood Double Bed Design
कमरे के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए Ganpati Arts का यह प्लेटफार्म बेड बेहतरीन ऑप्शन है जिसमें बेड के साथ दो साइड टेबल भी मिल जाती है और शीशम की मजबूत लकड़ी से बने इस बेड पर वॉलनट फिनिश दी गई है।
इस डबल बेड में किंग और क्वीन दोनों साइज के ऑप्शन मे मिल जाते हैं और इस पर पांच साल की वारंटी मिल जाती है। इस Bed को यूडजर्स की ओर से भी काफी पसंद किया गया है। Ganpati Arts Double Bed Price: Rs 29,640.
3. STRATA FURNITURE Wooden Double Bed
मार्डन लुक के लिए वॉलनट फिनिश का यह Box Bed Design बेस्ट आप्शन है जो शीशम की मजबूती के साथ आता है और आपको देता है आरामदायक नींद।
इस डबल बेड पर बढ़िया स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप काफी सारा सामान रख सकती हैं इस Double Bed के साथ सालों साल तक इसकी लकड़ी पर किसी तरह की दीमक आदि लगने की टेंशन नहीं रहती। STRATA Double Bed Price: Rs 30,969.
4. Driftingwood Dolvi Solid Sheesham Double Bed
रूम को मार्डन और ट्रेडिशनल का कॉम्बीनेशन लुक देने के लिए इस Double Bed का चुनाव कर सकती हैं जो शीशम की रोजवूड लकड़ी से बना है और नेचुरली ग्लॉसी फिनिश दी गई है जो देखने में बहुत ही क्लासी लगती है।
इस डबल बेड में हेडबोर्ड पर कंफर्टेबल कुशन दिया गया है और शीशम व सागोन की फिनिश के साथ इसके बॉर्डर को डिजाइन किया गया है। इस Box Bed Design में आपको कई सारे कलर के विकल्प भी मिल जाते हैं। Driftingwood Double Bed Price: Rs 32,099.
5. Wakefit Sheesham Wood Double Bed Design
प्राकृतिक लुक और कम्फ्रटेबल फील के लिए शीशम से बना यह डबल बेड बहेतरीन च्वाइस है जो कमरे के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।
यह Box Bed Design किंग और क्वीन दो साइज ऑप्शन के साथ आता है और इसमें बढ़िया स्टोरेज मिल जाता है। इस वुडेल बडल बेड पर पूरे तीन साल की मेन्यूफैक्चर वारंटी मिल जाती है। Wakefit Double Bed Price: Rs 26,317
FAQ: Double Bed Design
1. डबल बेड के लिए कौन सी लकड़ी अच्छी रहती है?
शीशम और सागोन की लरड़ी के बने Double Bed ज्यादा मजबूत रहते हैं और इनके साथ आपको दीमक आदि लहगने की चिंता भी नहीं रहती।
2. कौन सा डबल बेड कमरे के लिए बेहतर उपाय है?
- Wakefit Bed Double Bed
- Ganpati Arts Sheesham Wood Double Bed Design
- STRATA FURNITURE Wooden Double Bed
- Driftingwood Dolvi Solid Sheesham Double Bed
- Wakefit Sheesham Wood Double Bed Design
Double Bed Design: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।