Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेडिंग प्लानिंग के 51 टिप्स

    विवाह जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला है, इसलिए इस बड़े दिन की तैयारियां भी मन से की जानी चाहिए। अगर शादी से पहले तैयारियों के लिए कुछ समय हो तो व्यवस्थित ढंग से इसे अंजाम दें।

    By Edited By: Updated: Fri, 11 Jan 2013 12:16 PM (IST)
    Hero Image

    विवाह जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला है, इसलिए इस बड़े दिन की तैयारियां भी मन से की जानी चाहिए। अगर शादी से पहले तैयारियों के लिए कुछ समय हो तो व्यवस्थित ढंग से इसे अंजाम दें। इससे अंतिम समय की हड़बड़ाहट से बच सकेंगे और शादी का आनंद ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह महीने पहले

    1. शादी का प्लानर बनाएं। परिवार के साथ मिलकर तय करें कि शादी की तैयारियां खुद करेंगे या वेडिंग प्लानर बुक करेंगे।

    2. शादी की तारीख तय करें।

    3. शादी में कितना खर्च करना है, इसके लिए बजट अवश्य बना लें। बजट के हिसाब से ही सारी व्यवस्थाएं करें।

    4. अगर कोर्ट मैरिज की योजना बना रहे हैं तो रजिस्ट्रार ऑफिस में एप्लीकेशन डाल दें।

    5. सगाई, शादी और रिसेप्शन के लिए स्थान की बुकिंग करा लें।

    6. वेडिंग प्लानर के जरिये शादी कराना चाहते हैं तो इंटरनेट पर शहर के सभी प्लानर्स की लिस्ट सर्च करें या फिर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद लें।

    7. शादी में कोई थीम रखनी है तो पहले से इसकी योजना बनाएं और उसकी तैयारी करें।

    8. कैटरर, डीजे, बैंड, फोटोग्राफर, विडियोग्राफर, फ्लोरिस्ट की सूची अपने पास तैयार रखें। उनसे बातचीत शुरू कर दें।

    9. शादी के बाद विदेश जा रहे हों तो नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दें। 10. वेडिंग आउटफिट्स के लिए मार्केट सर्वे करना शुरू कर दें।

    11. हनीमून डेस्टिनेशन तय कर लें, ताकि सुविधानुसार उसकी बुकिंग करा सकें।

    हॉट टिप: शादी किस मौसम में हो रही है, तैयारी करते समय इसका ध्यान रखें। हनीमून डेस्टिनेशन के मौसम को भी ध्यान में रखें।

    पांच महीने पहले

    12. मेहमानों और रिश्तेदारों को दिए जाने वाले गिफ्ट्स की सूची तैयार करें और बजट के अनुसार खरीदारी शुरू कर दें।

    13. ब्राइडल वेयर के अलावा ज्यूलरी और अन्य एक्सेसरीज की खरीदारी भी करें।

    14. लगन से पहले ही अगर ज्यूलरी या गिफ्ट्स खरीद लें तो बजट हलका रहेगा।

    15. अतिथियों की सूची तैयार कर लें। बाहर से आने वालों को शादी की पूर्वसूचना दें।

    16. निमंत्रण पत्रों का डिजाइन पसंद करके प्रिंटिंग का ऑर्डर दे दें।

    17. सारी महत्वपूर्ण बुकिंग्स की रसीदें अपने पास तैयार रखें।

    हॉट टिप : भावी जीवनसाथी को शादी की तैयारियों के बारे में बताएं। अगर दोनों परिवार साथ मिलकर कोई अरेंजमेंट करना चाहते हैं तो इस बारे में भी बातचीत कर लें।

    चार महीने पहले

    18. वेन्यू तय हो चुका हो तो सिटिंग अरेंजमेंट और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में केटरर से बात करें।

    19. हेयर स्टाइल चेंज करना चाहते हैं तो अभी कर लें, ताकि पता चल सके कि वह आप पर सूट करेगा या नहीं। ब्यूटी ट्रीटमेंट भी इसी समय शुरू कर लें।

    20. ब्राइडल वेयर के साथ जो भी एक्सेसरीज खरीदी जा रही हों, उन्हें एक बार पहनकर जरूर देख लें। अपनी हेयर स्टाइलिस्ट व ब्यूटीशियन से भी मदद लें।

    21. लगन के समय ब्यूटीशियन और मेहंदी वाले नहीं मिल पाते, बेहतर होगा कि इसी समय से इनकी बुकिंग कर लें।

    22. बाहर से आने वाले गेस्ट्स का आना सुनिश्चित कर लें। उसी के अनुसार गेस्ट हाउस, ट्रांसपोर्टेशन या टिकट आदि की बुकिंग करें।

    हॉट टिप: हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। योग, ध्यान व व्यायाम के लिए समय निकालें। जीवनसाथी से बीच-बीच में भावी जीवन के बारे में खुशनुमा बातचीत करना न भूलें।

    तीन महीने पहले

    23. दूरदराज या विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों, मित्रों को निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दें।

    24. अगर कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है तो रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर देख लें कि प्रक्रिया कहां तक पहुंची है।

    25. अतिथियों को दिए जाने वाले रिटर्न गिफ्ट्स की खरीदारी करें।

    26. ऑफिस में छुट्टी के लिए बात कर लें।

    हॉट टिप : ऑफिस के सभी जरूरी कार्यो को समय पर निपटाने की कोशिश करें। तमाम आवश्यक डिटेल्स के बारे में बॉस या सहयोगी को पहले से सूचित करें, ताकि आपकी अनुपस्थिति में काम सुचारु ढंग से हो सके।

    दो महीने पहले

    27. हनीमून के लिए की जाने वाली खरीदारी को अंतिम रूप दें।

    28. नाम बदलने जैसी कोई कानूनी प्रक्रिया चल रही हो या पासपोर्ट के लिए आवेदन किया हो तो एक बार रीचेक कर लें।

    29. गिफ्ट्स के साथ 'थैंक यू नोट' तैयार रखें। इसे अपने हाथ से लिखकर उसकी प्रतियां तैयार कर लें तो एक पर्सनल टच आ जाएगा।

    30. जरूरी कागज, रसीदें और कानूनी पेपर एक बैग में सुरक्षित रखें।

    31. वेडिंग डे के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था देख लें। टिकट कन्फर्म न हुए हों तो देख लें कि वे समय पर कन्फर्म होंगे या नहीं।

    32. वेडिंग डे के लिए कोई थीम रखी गई हो तो इसकी सूचना आगंतुकों को दें।

    33. पसंदीदा गानों की लिस्ट डीजे को दें और डांस की रिहर्सल कर लें।

    हॉट टिप: गिफ्ट्स खरीदते समय ध्यान रखें कि जिन्हें दिए जाएंगे क्या ये उनकी उम्र, स्वभाव या काम से मैच करेंगे। इनकी पैकिंग भी खूबसूरत होनी चाहिए।

    एक महीने पहले

    34. वेडिंग आउटफिट्स तैयार न हुए हों तो इस महीने इन्हें अवश्य तैयार करा लें और उनकी फाइनल फिटिंग भी चेक करें।

    35. वेडिंग अरेंजमेंट्स सहित केटरर, फ्लोरिस्ट, फोटोग्राफर, विडियोग्राफर, वेडिंग प्लानर, हनीमून अरेंजमेंट्स चेक करें।

    36. क्या आपके अतिथियों की सूची परफेक्ट है? कुछ लोग छूट तो नहीं गए? एक बार फिर चेक करें। निमंत्रण पत्र कम पड़ जाएं तो मेल या फोन के जरिये उन्हें सूचना भेजें।

    हॉट टिप: घर वालों के साथ हलके-फुलके क्षण बिताएं। शादी की तैयारियों में कई बार छोटे-छोटे विवाद हो जाते हैं। उन्हें दिल से न लगाना ही अच्छा होगा। भावी जीवनसाथी के परिवार से भी यथासंभव संवाद बनाए रखें।

    सात दिन पूर्व

    37. अपना सारा सामान सहेज लें। शादी के अलावा हनीमून के लिए जरूरी सामानों की पैकिंग करें।

    38. हर मौके पर पहनी जाने वाली ड्रेसेज और एक्सेसरीज ट्राई करें। शू, सैंडिल्स या हाई हील्स पहनकर देख लें कि इनमें कंफर्टेबल हैं या नहीं।

    39. दुलहन के लिए इमरजेंसी वेडिंग किट तैयार कर लें।

    40. यदि शादी की व्यवस्था घर के कोई बुजुर्ग या संबंधी देख रहे हों तो उनके पास सभी जरूरी पते, फोन नंबर्स और सामानों की सूची हो, यह आवश्यक है।

    41. पड़ोसियों को इस शुभ अवसर पर न भूलें। उन्हें भी कुछ जिम्मेदारियां दे सकें तो भविष्य में रिश्ते मधुर होंगे। हॉट टिप : अगर वर-वधू के परिवार एक ही शहर में हों तो एक दिन साथ मिलकर लंच या डिनर करें। इस दौरान तैयारियों के बारे में भी बात कर लें।

    दो दिन पहले

    42. आगे कुछ दिन आराम नहीं मिलेगा, इसलिए भरपूर आराम करने की कोशिश करें। रात में जल्दी सोएं, ताकि पूरी नींद मिल सके और अगले दिन सुबह की सारी रस्में सुकून से निभा सकें।

    43. ब्यूटीशियन को पूर्व सूचना भेज दें, ताकि वह समय पर आपके पास पहुंच सके।

    44. सभी आउटफिट्स, एक्सेसरीज व जरूरी सामानों को एक निश्चित स्थान पर तैयार रखें।

    45. रिश्तेदारों, अतिथियों के साथ बातचीत करते रहें और अंतिम समय की तैयारियों में उन्हें भी शामिल करें।

    एक दिन पहले

    46. व्यस्तता के बीच भी आराम के लिए कुछ समय जरूर निकालें। तनाव महसूस कर रहे हों तो प्राणायाम करें। सात-आठ घंटे की नींद पूरी हो, यह जरूरी है।

    47. एक बार अपना बैग, पर्स और सूटकेस चेक कर लें कि कोई जरूरी सामान छूट तो नहीं रहा है।

    48. शांत रहें। कम बोलें और प्रसन्न बने रहें।

    49. भावी जीवन और नए रिश्तों के बारे में अच्छी कल्पनाएं करें, ताकि मानसिक दबाव कम हो सके। भावनात्मक रूप से खुद को संतुलित बनाए रखने की कोशिश करें।

    50. दूसरे पक्ष की तैयारियों के बारे में भी अवश्य जानकारी हासिल करें।

    शादी के दिन

    51. यह आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। नवजीवन का स्वागत मन से करें। व्यवस्था में कोई कमी रह जाए या कोई काम मन-मुताबिक न हो पाए तो परेशान न हों। छोटी-मोटी कमियां तो हर शादी में रह जाती हैं। खुश रहें और इस दिन को करीबी संबंधियों, दोस्तों के साथ ऐसे बिताएं कि हमेशा याद रह जाए। शादी मुबारक!

    इंदिरा राठौर

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर