Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्यौहार का मजा परिवार के साथ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Nov 2012 11:44 AM (IST)

    इंसान की स्वाभाविक प्रवृति है कि वह अपनी खुशिया दूसरों के साथ बाट कर खुश होता है। व्यक्ति जब अपने परिवार के साथ होता है तो यही खुशी उसकी दुगुनी हो जात ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंसान की स्वाभाविक प्रवृति है कि वह अपनी खुशिया दूसरों के साथ बाट कर खुश होता है। व्यक्ति जब अपने परिवार के साथ होता है तो यही खुशी उसकी दुगुनी हो जाती है। और जब मौसम त्यौहारों का होता है तो व्यक्ति त्यौहारों को मनाने के लिए परिवार के बीच में ही रहना अधिक पसंद करता है, ऐसे में वह न सिर्फ त्यो्हारों का मजा दुगुना करता है बल्कि त्यौहारों में रंग भरते हुए अपनापन महसूस करता है। त्यौहारों को मनाने के लिए परिवार के बिना अधूरापन रहता है। आइए जानें कैसे त्यौहार का मजा सबके साथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगों भरी रंगोली की जरह ही त्याहार पूरे परिवार को जोड़ने और एक करने का काम करता है त्यौहार एक ऐसा मौका होता है जब सब एकसाथ मिल-बैठकर एक दूसरे से अपने मन की बातें शेयर करते हैं। नवरात्र के नौ दिन हो या फिर कोई और मौका, ऐसे मौकों पर ही सब मिलकर त्यौहार का जश्न मनाते हैं और सेलीब्रेट करते हैं।

    त्यौहार की रौनक में व्यक्ति का मन भी खुश रहता है, ऐसे में भाईचारा बढ़ता है और आपस में प्रेम बढ़ता है। ऐसे में आपको चाहिए कि त्यौहार के मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों से गिले-शिकवे और मनमुटाव दूर करें।

    त्यौहार खुशियों की ऐसा सौगात है जहा हर और उमंग और उल्लास होता है और परिवार के हर सदस्य? में जोश और उत्साह होता है। सभी इन दिनों खूब एन्जॉय करते हैं। ये त्यौहार पूरे परिवार को एक साथ इकट्ठा कर देते हैं,तभी घर में रौनक दिखाई देती है।

    त्यौहार के समय घर का माहौल ऐसा खुशनुमा रखना चाहिए जिससे हर कोई आपके घर में आना पसंद करें और आपकी कंपनी को पसंद करें।

    त्यौहार के समय में सब अपने परिवारवालों के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताते हैं और वर्किंग कपल को एक-दूसरे के साथ ढेर सारा वक्त एकसाथ गुजारने का मौका मिलता है। ऐसे में आपको चाहिए अपने कामों से फुर्सत निकालकर अपने पार्टनर को भी आपके साथ वक्त बिताने का भरपूर मौका मिलें।

    सिर्फ त्यौहार भर नहीं, बल्कि परिवार को साथ रखने और उनमें आपसी साझेदारी बढ़ाने का एक संस्कार भी है। यानी ये मधुर संबंधों की सौगात है।

    ऐसे समय में लोग शॉपिंग करके न सिर्फ अपने आपको फ्रेश करते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी तनावमुक्त होते हैं।

    त्यौहार का मौसम आते ही लोग अपनी सभी परेशानिया भूल परिवार के साथ घूमने-फिरने जाते हैं जिससे वे तनावमुक्त हो सकें और जीवन में कुछ नयापन लाकर कुछ खट्टी-मीठी यादों का अनुभव पा सकें।

    त्यौहार के अवसर पर यूं भी परिवार के सभी सदस्य एकजुट हो जाते हैं। नवरात्र के दिनों में भी कई ऐसे मौके होते हैं जब घर के सभी सदस्यों को साथ बैठने और कई काम करने का मौका मिल जाता है। व्रत की तैयारी, खान-पान, पूजा-पाठ और कन्या पूजन इत्यादि इन सबमें परिवार के सभी सदस्यों का होना भी जरूरी होता है।

    त्यौहार के समय में ही लोग अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे इत्यादि देकर कर खूब सारी शुभकामनाएं देते हैं, इसीलिए सभी बेसब्री से त्यौहार के मौसम का इंतजार करते हैं।

    साभार: ओन्ली माई हैल्थ.कॉम

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर