Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला हॉकी विश्व कप: भारतीय महिलाओं के पास इतिहास रचने का मौका

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Aug 2018 08:43 PM (IST)

    भारतीय टीम आयरलैंड को हराकर 44 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला हॉकी विश्व कप: भारतीय महिलाओं के पास इतिहास रचने का मौका

    लंदन, प्रेट्र : अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आयरलैंड को हराकर 44 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी।

    भारत ने इटली को प्लेऑफ मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड को हराने से भारतीय टीम दूसरी बार विश्व कप के अंतिम-चार में पहुंच जाएगी। भारतीय टीम इससे पहले 1974 में फ्रांस में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही थी। अर्जेटीना के रोसारियो में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत आठवें स्थान पर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड ने पिछले दो मुकाबलों में भारत को हराया था, लिहाजा उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल रहेगी। पूल-बी में आयरलैंड की टीम भारत और अमेरिका जैसी टीमों के रहते शीर्ष पर रही थी। आयरलैंड ने यहां पूल चरण में भारत को हराने से पहले पिछले साल जोहानिसबर्ग में हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भारत को 2-1 से शिकस्त दी थी।

    दुनिया की 16वें नंबर की टीम आयरलैंड ने अमेरिका को 3-1 और भारत को 1-0 से हराया था। भारतीय टीम ने पूल में इंग्लैंड और अमेरिका से 1-1 से ड्रॉ खेला और आयरलैंड से 0-1 से हार गई। भारत ने अभी तक एकमात्र जीत इटली के खिलाफ (3-0) दर्ज की। इस जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। गोलकीपर सविता ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। फॉरवर्ड ने इटली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।इस बीच, दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें