Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजेश और सविता पूनिया चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 04:40 PM (IST)

    श्रीजेश और सविता पूनिया को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआइएच) के पुरस्कारों में लगातार दूसरी बार बुधवार को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुना गया। पिछले 16 साल से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीजेश टीम का अभिन्न अंग बने हुए हैं।

    Hero Image
    भारतीय महिला हाकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत के पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआइएच) के पुरस्कारों में लगातार दूसरी बार बुधवार को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुना गया। पिछले 16 साल से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीजेश टीम का अभिन्न अंग बने हुए हैं। वह पिछले साल टीम के हाकी प्रो लीग के सभी 16 मैचों में मैदान पर उतरे और भारत इस लीग में तीसरे स्थान पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजेश इसके साथ ही कामनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने बर्मिंघम में इसके सभी छह मैचों में टीम का मैदान पर प्रतिनिधित्व किया। इस पुरस्कार के लिए हुए चुनाव में श्रीजेश को कुल 39.9 अंक मिले। बेल्जियम के लोइक वैन डोरेन (26.3 अंक) दूसरे और नीदरलैंड्स के प्राइमिन ब्लाक (23.2 अंक) तीसरे स्थान पर रहे।

    श्रीजेश एफआइएच साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्राफी लगातार दो बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले डेविड हर्ट (आयरलैंड) ने 2015 और 2016 तथा विन्सेंट वनाश (बेल्जियम) ने 2017 से 2019 तक लगातार तीन बार इसे जीता है। सविता 37.6 प्रतिशत अंकों के साथ मतदान में शीर्ष पर रहीं। अर्जेंटीना की दिग्गज बेलेन सुसी 26.4 प्रतिशत के साथ दूसरे, जबकि आस्ट्रेलिया की दिग्गज जोसेलिन बार्टम (16 प्रतिशत अंक) तीसरे स्थान पर रहीं।

    सविता पूनिया लगातार दो बार साल की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (महिला) का पुरस्कार जीतने वाली केवल तीसरी खिलाड़ी हैं। सविता ने टीम के एफआइएच प्रो लीग 2021-22 के अपने पहले अभियान में तीसरे स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय कप्तान ने इस दौरान 14 मैचों में आश्चर्यजनक रूप से 57 बचाव किए।