Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली पेट कैसे खेलेंगे हॉकी, सैलेरी न मिलने से खफा कोच लौटे स्वदेश तो PHF ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 09:02 AM (IST)

    पाकिस्तान से एक खबर सामने आ रही है जो खेल प्रेमी और पाकिस्तान हॉकी के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती है। दरअसल पाकिस्तान हॉकी टीम के कोच सेगफ्राइड एकमैन को इसलिए कोचिंग छोड़नी पड़ी है क्योंकि उन्हें सैलेरी नहीं मिल रही है।

    Hero Image
    Pakistan Hockey: सेगफ्राइड एकमैन, कोच पाकिस्तान हॉकी टीम (फोटो क्रेडिट ट्टिटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। किसी खेल के आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है कि इसे खेलने वाले या सिखाने वाले के पास कम से कम इतना विश्वास हो कि उन्हें आर्थिक रूप से किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन पाकिस्तान टीम के हॉकी कोच को इन दिनों इसी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान हॉकी टीम के हॉकी कोच सेगफ्राइड एकमैन को इसलिए स्वदेश लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें 8 महीने से कोई वेतन नहीं मिला है। उक्त बातें पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के सूत्रों के हवाले से कही जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि फेडरेशन के इस रवैये से कोच न केवल दुखी हैं बल्कि बिना किसी कारण के अपने काम में हस्तक्षेप से भी नाखुश हैं।

    सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि "एकमैन लगातार इंतजार के बाद अपना वेतन न मिलने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। उन्हें 8 महीने से वेतन नहीं मिला है।"

    हालांकि, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन की तरफ से इस आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा गया है कि कोच स्वदेश इसलिए लौटे हैं, क्योंकि फिलहाल नेशनल टीम का कोई असानइमेंट नहीं है। इतना ही नहीं फेडरेशन की तरफ से कहा गया है कि उनका सारा बकाया इस महीने के अंत तक पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा दे दिया जाएगा। 

    आपको बता दें कि पाकिस्तान हॉकी पिछले कुछ सालों से लगातार आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों में इसको लेकर असंतोष है। कहा यह भी जा रहा है कि कोच एकमैन ने रवाना होने से पहले पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अधिकारी से बात की थी और कहा था कि ऐसे पाकिस्तान टीम अंतरराष्ट्रीय टीम पर प्रदर्शन कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि खाली पेट और दिमाग में आर्थिक समस्या के रहते खिलाड़ी अच्छा नहीं कर सकते।