चौथी बार हॉकी एशिया कप ट्रॉफी जीतने उतरेगी भारतीय टीम, 29 अगस्त से शुरू हो रहा आगाज
हॉकी एशिया कप 2025 का रोमांच शुक्रवार से बिहार के राजगीर में शुरुआत होने जा रहा है और सात सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मैच में तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना चीन से होगा जो कई दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: हॉकी एशिया कप 2025 का रोमांच शुक्रवार से बिहार के राजगीर में शुरुआत होने जा रहा है और सात सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मैच में तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना चीन से होगा, जो कई दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एशिया कप के रोमांचक मुकाबलों में दर्शकों को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, पाकिस्तान ने इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
टूर्नामेंट में उतरेंगी ये टीमें
- ग्रुप-ए मेजबान भारत, चीन, जापान, कजाखस्तान
- ग्रुप-बी मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, चीनी ताइपे
ट्रॉफी जीतने वाली टीमें
- दक्षिण कोरिया: 5
- भारत: 3
- पाकिस्तान: 3
भारत के लीग मुकाबले
- 29 अगस्त बनाम चीन, दोपहर 3 बजे
- 31 अगस्त बनाम जापान, दोपहर 3 बजे
- 1 सितंबर बनाम कजाखस्तान, शाम 7.30 बजे
कुछ अहम बातें
- 3 बार की चैंपियन है मेजबान भारत, जिसने 2003, 2007 और 2017 में खिताब पर कब्जा जमाया था।
- 8 बार फाइनल खेलने में सफल रही है भारतीय पुरुष हाकी टीम, जिसमें पांच बार रनरअप रही थी।
- 5 बार चैंपियन बन चुकी है दक्षिण कोरिया, इसमें दो बार भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया है।
- 2022 में दक्षिण कोरिया ने मलेशिया को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।
- 2017 में भारत ने जीता था हॉकी एशिया कप का आखिरी खिताब, जिसमें मलेशिया को 2-1 से दी थी मात।
- 1982 में खेला गया था हॉकी एशिया कप का पहला मुकाबला, इस दौरान सात टीमों के बीच खेले गए थे मुकाबले।
- 4 टीमों ने हर सीजन में लिया है हिस्सा, इसमें भारत, बांग्लादेश, मलेशिया और पाकिस्तान की टीम शामिल।
- 2 टीमों ने मौजूदा सीजन से नाम लिया है वापस, इसमें पाकिस्तान के अलावा ओमान टीम का नाम शामिल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।