Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey World CUP 2023: हाकी विश्व कप के लिए टिकटों की आफलाइन बिक्री शुरू, फैंस में है गजब का उत्साह

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:35 PM (IST)

    Hockey World CUP 2023 अगले महीने से होने वाले हाकी वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो गई है। हाकी को लेकर भुवनेश्वर के लोगों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। इस बार उम्मीद है कि टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनेगी।

    Hero Image
    Hockey World CUP 2023: खेल मंत्री ने किया ट्रॉफी का अनावरण (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    भुवनेश्वर, जेएनएन:  ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर तथा राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू होने वाले पुरुष हाकी विश्वकप के लिए टिकटों की आफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। राउरकेला के छेंड कालोनी स्थित बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम के गेट नंबर-2 व 6 में टिकट काउंटर खुले हैं। पहले दिन से ही टिकट लेने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ देखी जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के लोगों में हाकी का क्रेज इतना है कि भारत के पहले तीन मैच का टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो गया, जिससे फैंस निराश होकर टिकट काउंटर से लौट रहे हैं। बड़े-बच्चे और महिला सभी इस बड़े इवेंट का गवाह बन लेना चाहते हैं।

    हर दिन सुबह 10 से शाम सात बजे तक टिकट बिक्री की व्यवस्था की गई है। बिरसा मुंडा स्टेडियम में पश्चिम स्टैंड के लिए 500 रुपये, पूर्व स्टैंड के लिए 200 रुपये, उत्तर एवं दक्षिण स्टैंड के लिए 100 रुपये में टिकट मिल रहे हैं।

    इस बार का वर्ल्ड कप 13-29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यह मैच कलिंग स्टेडियम और नए बने बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह हाकी का 15वां एडिशन है। भारत दूसरी बार इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भारत ने 2018 में हाकी वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। वर्ल्ड कप के 14वें एडिशन में बेल्जियम की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।

    इस टूर्नामेंट में कुल 44 मैच खेले जाएंगे। 44 मैच में से 24 मैच कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी बचे 20 मैच बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मुकाबला भी कलिंग स्टेडियम में ही खेला जाएगा।