Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey Olympics 2024: भारत को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी सस्‍पेंड होने के कारण नहीं खेल पाएगा सेमीफाइनल मैच

    भारतीय मेंस हॉकी टीम के स्टार प्लेयर अमित रोहिदास (Amit Rohidas Banned) पर एक मैच का बैन लगा है जिसकी वजह से वह अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इंटरनेशनल हॉकी फेडेरेशन (FIH) ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया। अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनके टीम में नहीं रहने से टीम का डिफेंड कमजोर हो सकता है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 05 Aug 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    Hockey Olympics 2024: भारत को लगा झटका, Amit Rohidas हुए सस्पेंड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय मेंस हॉकी टीम का सामना जर्मनी से होना है। इस मैच से पहले भारतीय मेंस टीम को तगड़ा झटका लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार प्लेयर अमित रोहिदास (Amit Rohidas Banned) पर एक मैच का बैन लगा है, जिसकी वजह से वह अब सेमीफाइनल मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इंटरनेशनल हॉकी फेडेरेशन (FIH) ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया। अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनके टीम में नहीं रहने से टीम का डिफेंड कमजोर हो सकता है।

    Hockey Olympics 2024: Amit Rohidas हुए एक मैच के लिए सस्पेंड

    दरअसल, भारत के प्रमुख खिलाड़ी अमित रोहिदास को ब्रिटेन के खिलाफ मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था। इसी रेड कार्ड के चलते अमित पर एक मैच का बैन लगा और अब वह जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय मेंस टीम की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। अमित एक अनुभवी डिफेंडर हैं और उनकी गैरमौजूदगी में टीम का डिफेंस कमजोर हो सकता है। 

    इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 4 अगस्त को भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मैच के दौरान FIH कोड ऑफ कंडक्ट के उललंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है। 

    बता दें कि ब्रिटेन के फॉरवर्ड विल कैलनन से रोहिदास की भारत बनाम ब्रिटेन मैच में टक्कर हो गई थी। रोहिदास ने मिडफील्ड में भिड़ंत से बचने की कोशिश की और उनकी हॉकी स्टिक कैलनन के चेहरे पर जा ली। इस पर रेफरी ने शुरू में इस घटना को गंभीर नहीं माना । हालांकि, वीडियो के बाद ये फैसला पलट दिया गया और रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया।