Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey India: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 23 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 05:29 PM (IST)

    Hockey India भारत अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 नवंबर से एडिलेड में पांच मैच खेलेगा। FIH शोपीस 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया पुरुष टीम। फोटो एएनआई

    नई दिल्ली, एएनआइ। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 23 सदस्यीय पुरुष टीम का ऐलान कर दिया। अनुभवी ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह पुरुष हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 नवंबर से एडिलेड में पांच मैच खेलेगा। FIH शोपीस 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा। अमित रोहिदास को आगामी मैचों के लिए उप-कप्तान चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय हॉकी के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एक विज्ञप्ति में कहा, “ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा हमारे लिए आगामी एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला 2023 में शीर्ष दावेदारों में से एक के खिलाफ खुद को परखने का एक अच्छा अवसर है।”

    युवा खिलाड़ियों को दिया गया है मौका

    ग्राहम रीड ने आगे कहा, “हमने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं मौका दिया है, ताकि उन्हें शीर्ष स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव हो सके।” फॉरवर्ड लाइन में मनदीप सिंह के साथ दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह को शामिल किया गया है।

    भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में न्यूजलीलैंड और स्पेन के खिलाफ FIH मेंस हॉकी प्रो ली 2022-23 मैचों से बाहर रहने वाले वरुण कुमार ने टीम में वापसी की है। जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीव डिफेंस लाइन-अप के लिए चयन किया गया है।

    ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

    गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

    डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (सी), अमित रोहिदास (वी/सी), जुगराज सिंह, मंदीप मोर, नीलम संजीव एक्सेस, वरुण कुमार

    मिडफील्डर्स: सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, मो. राहील मौसेन, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह

    यह भी पढ़ें- IPL 2023: तूफानी आलराउंडर किरोन पोलार्ड IPL से हुए रिटायर, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए निभाएंगे यह भूमिका

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni: भारतीय टी20 क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं धौनी, BCCI कर रही है तैयारी!