Hockey Asia Cup: भारत से हारी चीन की टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत, कजाकिस्तान को 13-1 से हराया
हॉकी एशिया कप में चीन का आगाज खराब रहा था। भारत से पहला मैच गंवाने के बाद कजाकिस्तान के खिलाफ दमदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। रविवार को खेल गए मुकाबले में चीन ने कजाकिस्तान के खिलाफ 13-1 से जीत दर्ज की। कजाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सबसे बड़ी पराजय झेलनी पड़ी।

जागरण संवाददाता, पटना। पहले मैच में भारत से हारकर आई चीन ने एशिया पुरुष हाकी में रविवार को टूर्नामेंट में अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। राजगीर में कजाकिस्तान के खिलाफ 13 -1 से विजय का स्वाद चखा ही, प्रतिद्वंद्वी को हाकी खेलना भी सिखाया।
कजाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सबसे बड़ी पराजय झेलनी पड़ी। चीन के युआनलीन ने सबसे अधिक तीन गोल दाग प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीता। मैच का पहला गोल कजाकिस्तान ने खेल के दूसरे मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद पहला क्वार्टर चीन के नाम रहा।
चौथे क्वार्टर में दिखा चीन का तूफान
उसने 10वें,13वें और 15वें में मिनट में गोल दागकर स्कोर को 3 -1 पर ला दिया। दूसरे क्वार्टर मात्र एक गोल पड़ा, जो चीन ने किया। तीसरे क्वार्टर में चीन ने कजाकिस्तान की सभी उम्मीदें तोड़ दीं। एक के बाद एक कर पांच गोल दाग कर स्कोर 10-1 पहुंचा दिया। रही सही कसर अंतिम व चौथे क्वार्टर में पूरी हो गई। चीन ने तीन और गोल दागकर कजाकिस्तान को 13-1 से प्रतियोगिता की सबसे बड़ी हार थमा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।