Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey Asia Cup: भारत से हारी चीन की टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत, कजाकिस्तान को 13-1 से हराया

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    हॉकी एशिया कप में चीन का आगाज खराब रहा था। भारत से पहला मैच गंवाने के बाद कजाकिस्तान के खिलाफ दमदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। रविवार को खेल गए मुकाबले में चीन ने कजाकिस्तान के खिलाफ 13-1 से जीत दर्ज की। कजाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सबसे बड़ी पराजय झेलनी पड़ी।

    Hero Image
    चीन दर्ज की टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत। फोटो- जागरण

     जागरण संवाददाता, पटना। पहले मैच में भारत से हारकर आई चीन ने एशिया पुरुष हाकी में रविवार को टूर्नामेंट में अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। राजगीर में कजाकिस्तान के खिलाफ 13 -1 से विजय का स्वाद चखा ही, प्रतिद्वंद्वी को हाकी खेलना भी सिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कजाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सबसे बड़ी पराजय झेलनी पड़ी। चीन के युआनलीन ने सबसे अधिक तीन गोल दाग प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीता। मैच का पहला गोल कजाकिस्तान ने खेल के दूसरे मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद पहला क्वार्टर चीन के नाम रहा।

    चौथे क्वार्टर में दिखा चीन का तूफान

    उसने 10वें,13वें और 15वें में मिनट में गोल दागकर स्कोर को 3 -1 पर ला दिया। दूसरे क्वार्टर मात्र एक गोल पड़ा, जो चीन ने किया। तीसरे क्वार्टर में चीन ने कजाकिस्तान की सभी उम्मीदें तोड़ दीं। एक के बाद एक कर पांच गोल दाग कर स्कोर 10-1 पहुंचा दिया। रही सही कसर अंतिम व चौथे क्वार्टर में पूरी हो गई। चीन ने तीन और गोल दागकर कजाकिस्तान को 13-1 से प्रतियोगिता की सबसे बड़ी हार थमा दी।

    यह भी पढ़ें- India vs Japan, Hockey Asia Cup 2025 Live Score: लगातार दूसरी जीत पर भारत की नजर, शुरू हुआ मैच

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Hockey: टीम इंडिया के सामने जापान की मुश्किल चुनौती, जीत के लिए करना होगा गलतियों में सुधार

    comedy show banner