Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Champions Trophy 2024 Final: आज खिताबी मुकाबले में चीन से भिड़ेगी भारतीय टीम, खिताब पर होगी नजर

    Asian Champions Trophy 2024 Final एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज भारत और चाइना के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराया था। मैच के दौरान भारतीय महिला टीम को 12 पेनल्‍टी कॉर्नर मिले। हालांकि जापान की गोलकीपर यू कूडो ने इन्‍हें गोल में तब्‍दील नहीं होने दिया। पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को हराया था।

    By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    खिताब जीतने पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- एक्‍स

     जागरण संवाददाता, पटना: एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को भारत के विजय रथ ने फाइनल का सफर तय कर लिया। राजगीर खेल परिसर में गत विजेता मेजबान टीम ने सेमीफाइनल मैच में जापान को 2-0 से पराजित कर चैंपियनशिप में लगातार छठी जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को मिले 12 पेनल्टी कार्नर के लाभ से वंचित करने में अहम भूमिका निभाने वालीं जापान की गोलकीपर यू कूडो प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से पराजित करने वाली चीन से बुधवार को भारत का खिताबी मुकाबला होगा।

    इसके पहले थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित कर कोरिया ने चैंपियनशिप में अपना पांचवां स्थान पक्का किया। थाईलैंड की टीम प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रही। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी और डीजीपी आलोक राज मौजूद रहे।

    भारतीय टीम जापान के खिलाफ 12 पेनल्टी कार्नर का लाभ नहीं ले सकी। जापान को भी एक पेनल्टी कार्नर मिला, जो बेकार गया। भारत ने एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक तो दूसरा फील्ड से दागा। पिछले मैच की प्लेयर आफ द मैच नवनीत कौर ने पेनल्टी और लालरेम्सियामी ने फील्ड से गोलकर भारत को 2-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

    आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम को अबतक प्रतियोगिता में एक मैच जीती जापान ने कड़ी चुनौती दी। कड़े संघर्ष के बाद भी मेजबान टीम तीन क्वार्टर तक एक भी गोल नहीं दाग सकी। पहले क्वार्टर में भारत ने दो एवं दूसरे में छह मौके गंवाए।

    ये भी पढ़ें: India vs China Hockey Final Live Streaming: घर बैठे फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम चीन का फाइनल हॉकी मैच?

    चौथे क्वार्टर की शुरुआत में नवनीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक का लाभ लेकर 48वें मिनट में भारत को 1-0 से आगे कर दिया। पहले गोल के बाद दर्शकों के हौसला देते शब्दों से मेजबान टीम प्रतिद्वंद्वी पर हावी हुई। खेल के 56वें मिनट में लालरेम्सियामी बीच मैदान से भागते हुए आईं और फील्ड गोलकर देश को 2-0 से बढ़त दिला दी, जो अंतिम चार मिनट तक बनी रही।

    ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy 2024: सेमीफाइनल में भारत की शेरनियों ने जापान को रौंदा, फाइनल में चीन से होगी भिड़ंत