युवाओं के लिए मर्चेट नेवी में बना रहे राह
जिला ऊना व कांगड़ा के लगभग 19 युवा अगले कुछ माह में मर्चेंट नेवी में से

संवाद सहयोगी, ऊना : जिला ऊना व कांगड़ा के लगभग 19 युवा अगले कुछ माह में मर्चेंट नेवी में सेवाएं देंगे। इनमें पांच ऊना तो पांच कांगड़ा जिला के स्वाणा गांव से हैं। इन युवाओं को रविवार को ऊना के एक होटल में सदर विधायक सतपाल रायजादा व वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक, हिमाचल नाविक एसोसिएशन (एचएसए) के फाउंडर मेंबर एवं नेशनल शिपिग बोर्ड के सदस्य कै. संजय पराशर ने युवाओं को स्पांसरशिप लेटर दिए।
इस दौरान हमीरपुर से एचएसए के फाउंडर मेंबर कैप्टन विशाल ठाकुर, कैप्टन पठानिया सहित ऊना से कैप्टन अंकित पुरी भी मौजूद रहे। युवाओं का मर्चेंट नेवी के विभिन्न कोर्सिस के लिए चयन गुजरात के गनपत कॉलेज और चेन्नई के एचआइएमटी कॉलेज में हुआ है। सभी युवाओं को वीआर मैरीटाइम के चितपूर्णी स्थित कार्यालय से स्पांसर किया गया था।
विधायक ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए कैप्टन संजय पराशर आगे आए हैं। साथ ही एजेंटगिरी से भी बचा रहे हैं। मर्चेट नेवी में युवाओं को और रोजगार मिले इसके लिए आगामी दिनों में कैप्टन संजय पराशर संग देश की विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों से भी मिला जाएगा। उधर, कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि आगामी दो वर्ष में जिला ऊना में लगभग 12 शिपिग कंपनियों के कार्यालय होंगे। प्रदेश के बड़े जिलों में भी कुछ ऐसा ही करने की योजना है, कोरोना संकट के बीच 118 हिमाचलियों को चितपूर्णी कार्यालय के माध्यम से नौकरी दिलाई गई है। इस मौके पर कैप्टन विशाल ठाकुर सहित कैप्टन अंकित पुरी, सीमैन रोहित जसवाल व अनिल कुमार ने भी विचार साझा किए।
-----------------
डीजी शिपिग मंत्रालय एवं सरकार को दी बधाई
कैप्टन संजय पराशर ने बताया कि हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि ट्रेनिग वहीं कॉलेज या संस्थान दे सकेगा, जिसके पिछले ट्रेनी बच्चे जहाज पर नौकरी के लिए गए हों। फैसले से एजेंटगिरी खत्म होने की कगार पर है। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया सहित सरकार भी बधाई की पात्र है।
----------------
ये रहे मौजूद
राजीव शर्मा, संदीप कुमार, जय चंदेल, हरविद्र सिंह, गुरविद्र सिंह, दीपक शर्मा, अरुण कुमार, विश्वजीत, विशाल भारती, रविद्र कुमार, गौरव, विकास ठाकुर, अमन, आशीष मिन्हास, साहिल चौधरी, रोहित कुमार, आदित्य चौधरी, अक्षय, आर्यन पुरी, नवदीप कौशल, आर्यन, साहिल, अक्षित, अनमोल मनकोटिया, आदित्य रतन, सुशील शर्मा सहित नाविक एवं ट्रेनिग के लिए चुने गए प्रशिक्षु मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।