Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना के रोड़ा में 9.97 करोड़ रुपये से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक, युवाओं को मिलेगा खेल का नया मंच

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    ऊना जिले में खेल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के रोड़ा गांव में 9.97 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण होगा जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस सिंथेटिक ट्रैक के बनने से ऊना और आसपास के जिलों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    ऊना के रोड़ा में 9.97 करोड़ रुपये से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक (File Photo)

    जागरण संवाददाता, ऊना। खेल अवसंरचना के क्षेत्र में ऊना जिला एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के रोड़ा गांव में 9.97 करोड़ रुपये से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिसे केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण होने के बाद ऊना व आसपास के जिलों के युवा यहां पर प्रतिभा निखार सकेंगे। ऊना में पहले से ही युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से संचालित छात्रावास के माध्यम से प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से एथलेटिक्स में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का अभ्यास स्थल मिलेगा, जो उन्हें राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा।