Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una News: गग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:43 PM (IST)

    ऊना के गग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपित पंजाब में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब एजीटीएफ ने होशियारपुर से विपन कुमार को पकड़ा जिसके पास से हथियार भी बरामद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Una News: गग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, गगरेट (ऊना)। ऊना का अब तक ब्लाइंड हत्याकांड गग्गी हत्या मामला अब सुलझने के काफी करीब पहुंच गया है क्योंकि इस कांड का मुख्य आरोपित पंजाब में पकड़ा गया है।

    संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने होशियारपुर जिले के बघपुर मंदिर स्थित बस्सी मुड़ा गांव निवासी विपन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में थाना सिटी खरड़ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि विपन कुमार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ख्वाजा बसाल गांव में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की सनसनीखेज हत्या में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। यह वारदात दो गैंगों के बीच चल रही गैंगवार का नतीजा थी।

    बताया जा रहा है कि यह हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टरों लड्डी भज्जल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) के साथ बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) की आपसी रंजिश का नतीजा थी।

    गौरतलब है कि मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी, विदेश में बैठे गैंगस्टर बब्बी राणा का करीबी सहयोगी था, जो सोनू खत्री गैंग से जुड़ा हुआ है। एएसपी ऊना एसआईटी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपित गग्गी हत्याकांड का अभियुक्त ही है इसे ट्रांजिट रिमांड पर ऊना लाया जाएगा और आगामी पूछताछ की जाएगी ।