Una Crime News: जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातें, ताला तोड़ दुकान से चुराईं गाड़ियों की 10 बैटरियां
ऊना जिले में चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। थाना बंगाणा के अर्न्तगत दुकान से अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में चार्जिंग करने के लिए लगाई जाने वाली 10 बैटरियां चुरा ली। चोरी की इस वारदात में दुकानदार को 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है।

संवाद सहयोगी, बंगाणा: थाना बंगाणा के अर्न्तगत सुभाष चन्द पुत्र तुलसी राम निवासी दियाड़ा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी दुकान से अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में चार्जिंग करने के लिए लगाई जाने वाली 10 बैटरियां चुरा ली हैं। शिकायत में उसने कहा है कि वह बडूही बाजार में पिछले 20 वर्षों से बैटरी आदि रिपेयर व नई बैटरियों की दुकान चलाता है।
हुआ 70 हजार का नुकसान
बुधवार सुबह जब उसने दुकान पर आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए पाए व दुकान के अंदर से 10 नई बैटरियां गायब थीं। अज्ञात लोगों ने बैटरी को चार्ज करने वाले सेट को भी चुरा लिया है। चोरी की इस वारदात में दुकानदार सुभाष चंद्र को 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है।
जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातें
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को प्रशासन से चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने की गुहार लगाई है। जिले में चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। क्षेत्र वासियों ने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में रात्रि गश्त लगाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके लिया गया है व जांच जारी है।
सोने के आभूषण लेकर कारीगर फरार
जागरण संवाददाता, ऊना: नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड दो में एक घर में कपड़े सिलाई करने वाला कारीगर नौ तोले सोना व 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया। आरोपित सरोज खान पुत्र फिरोज खान मकान नंबर 52 जलालाबाद जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड दो गीता कालोनी में मधु खन्ना घर में लेडिज सूट की सिलाई करती है। उसका पति जतिंद्र खन्ना वेटरनरी अस्पताल जखेडा में कार्यरत है।
नौ तोले सोने का सेट गायब
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 13 फरवरी को स्कूटी पर बेटे व बेटी को स्कूल से लाने के लिए शिवालिक कालोनी नया नंगल पंजाब गई थी। घर में बडी बेटी व कारीगर सरोज खान था। जब वह घर पहुंची तो कारीगर वहां नहीं था। उसके अचानक घर से जाने पर संदेह हुआ और अलमारी चेक की तो 50 हजार रुपये व नौ तोले सोने का सेट गायब था।
कारीगर को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि वह मैहतपुर बाजार में है और थोडी देर में आ जाएगा लेकिन नहीं आया। करीब 15 मिनट बाद फिर फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपित का पता लगाने के लिए जलालाबाद जिला शहजानपुर पुलिस से संपर्क किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।