Una News: हिमाचल बीजेपी अयोध्याजी में लगाएगी दो महीने तक लंगर, गगरेट से भेजा 18 टन राशन
अयोध्या जी में हिमाचल भाजपा दो माह तक लंगर लगाएगी। लंगर लगाने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को जन सहयोग से एकत्र किया 18 टन राशन से भरा ट्रक गगरेट से अयोध्या जी के लिए रवाना किया गया। 26 जनवरी से 26 मार्च तक संचालित होने वाले लंगर के लिए कुछ दिन पहले तैयारियां शुरू कर दी गई थीं।

जागरण संवाददाता, ऊना। श्रीराम की नगरी अयोध्या जी में हिमाचल भाजपा दो माह तक लंगर लगाएगी। लंगर लगाने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को जन सहयोग से एकत्र 18 टन राशन से भरा ट्रक गगरेट से अयोध्या जी के लिए रवाना किया गया। 26 जनवरी से 26 मार्च तक संचालित होने वाले लंगर के लिए कुछ दिन पहले तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। लोगों के सहयोग से राशन से भरा एक और ट्रक भेजने की व्यवस्था हो गई है।
खाना पकाने और परोसने वाले होंगे हिमाचली
लंगर में व्यवस्था प्रमुख का जिम्मा हिमाचल भाजपा के सचिव एवं गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर को सौंपा गया है। जिला व प्रदेश के भाजपा नेता व कार्यकर्ता लंगर में सहयोग करने के लिए जनता से अपील करेंगे। लंगर में पकाने और परोसने वाले भी हिमाचल के लोग ही होंगे। लंगर का ट्रक रवाना करने से पहले महंत सूर्यनाथ ने कहा कि अयोध्या जी के मंदिर में हर धर्म व संप्रदाय से जुड़े लोगों को उपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए, क्योंकि श्रीराम ने भी अपने जीवन में अनेकता में एकता का संदेश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।