Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una News: हिमाचल बीजेपी अयोध्याजी में लगाएगी दो महीने तक लंगर, गगरेट से भेजा 18 टन राशन

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:33 PM (IST)

    अयोध्या जी में हिमाचल भाजपा दो माह तक लंगर लगाएगी। लंगर लगाने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को जन सहयोग से एकत्र किया 18 टन राशन से भरा ट्रक गगरेट से अयोध्या जी के लिए रवाना किया गया। 26 जनवरी से 26 मार्च तक संचालित होने वाले लंगर के लिए कुछ दिन पहले तैयारियां शुरू कर दी गई थीं।

    Hero Image
    Ayodhya Ji में दो महीने तक लंगर लगाएगी हिमाचल भाजपा

    जागरण संवाददाता, ऊना। श्रीराम की नगरी अयोध्या जी में हिमाचल भाजपा दो माह तक लंगर लगाएगी। लंगर लगाने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को जन सहयोग से एकत्र 18 टन राशन से भरा ट्रक गगरेट से अयोध्या जी के लिए रवाना किया गया। 26 जनवरी से 26 मार्च तक संचालित होने वाले लंगर के लिए कुछ दिन पहले तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। लोगों के सहयोग से राशन से भरा एक और ट्रक भेजने की व्यवस्था हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाना पकाने और परोसने वाले होंगे हिमाचली

    लंगर में व्यवस्था प्रमुख का जिम्मा हिमाचल भाजपा के सचिव एवं गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर को सौंपा गया है। जिला व प्रदेश के भाजपा नेता व कार्यकर्ता लंगर में सहयोग करने के लिए जनता से अपील करेंगे। लंगर में पकाने और परोसने वाले भी हिमाचल के लोग ही होंगे। लंगर का ट्रक रवाना करने से पहले महंत सूर्यनाथ ने कहा कि अयोध्या जी के मंदिर में हर धर्म व संप्रदाय से जुड़े लोगों को उपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए, क्योंकि श्रीराम ने भी अपने जीवन में अनेकता में एकता का संदेश दिया था।