हिमाचल के ऊना में खाई में गिरी स्कूली बस, 15 छात्र थे सवार; सभी को सुरक्षित निकाला बाहर
ऊना हिमाचल प्रदेश में समूर गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया। एक स्कूल बस जिसमें 15 छात्र सवार थे पुलिया धंसने से खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए और उन्हें घर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। पुलिया धंसने के कारण की जांच की जा रही है।

पीटीआई, ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार को समूर गांव के पास मुख्य सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक स्कूल बस, जिसमें करीब 15 छात्र सवार थे, सड़क पर बने पुलिया के धंसने से खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनकर तुरंत उनकी मदद की। सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर अन्य वाहनों से उनके घर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई। हादसे का कारण पुलिया का धंसना बताया गया है, जिसकी जांच की जाएगी। ऊना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।