Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ऊना में अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, तीन टिप्पर सहित पोकलेन मशीन जब्त

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:13 AM (IST)

    ऊना जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहपुर क्षेत्र में स्वां नदी में औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ऊना जतिन लाल के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जब्त की। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

    Hero Image
    हिमाचल में तीन टिप्पर सहित पोकलेन मशीन जब्त (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता, ऊना। ऊना जिला प्रशासन ने अवैध एवं अवैज्ञानिक खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वीरवार मध्यरात्रि एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

    इस विशेष छापामार अभियान का नेतृत्व स्वयं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने किया। उनकी अगुवाई में रात 12 बजे खनन विभाग की टीम ने फतेहपुर क्षेत्र में स्वां नदी में औचक निरीक्षण कर अवैध खनन पर शिकंजा कसा।

    इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जब्त की गई, जिन्हें मौके पर पुलिस की सहायता से कब्जे में लेकर मैहतपुर थाने के माध्यम से पुलिस लाइन झलेड़ा में रखा गया है।

    उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध व अवैज्ञानिक खनन के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर कार्य कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की अंधाधुंध दोहन को रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए इस तरह की औचक कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

    उपायुक्त ने कहा कि जिले की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन सतर्क, सजग और पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई के दौरान जिला खनन अधिकारी नीरज कांत सहित खनन विभाग के अन्य अधिकारी भी उनके साथ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें