Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में नशा करने से रोका तो मौसा की जान का प्यास बना शख्स, पेट में घोंपा चाकू; हालत गंभीर

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:19 PM (IST)

    ऊना के मैहतपुर में नशा करने से रोकने पर दो सगे भाइयों ने अपने मौसा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई चंडीगढ़ र ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऊना में नशा करने से रोका तो मौसा की जान का प्यास बना शख्स (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, ऊना। जिला के मैहतपुर नगर में नशा करने से रोकने पर दो सगे भाइयों ने अपने मौसा पर हमला कर दिया। एक भाई ने इतना तैश में आ गया कि उसने मौसा के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे शख्स लहुलूहान हो गया और उसे उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आरोपित भाई घटना के बाद मौका से फरार हो गए। आरोपित ने सोमवार को फोन करके मौसा को जान से मारने की धमकी भी दी है। घायल व्यक्ति की पहचान सरनजीत सिंह निवासी चौता कलां, तहसील चमकौर साहिब, जिला रूपनगर, पंजाब के रूप में हुई है।

    सरनजीत सिंह नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में सफाई ठेकेदार के पास कार्यरत है और वह अपने परिवार के साथ नगर परिषद के वार्ड़-6 में बलदेव सिंह के किराए के मकान में रहता है।

    पुलिस ने घायल के बेटे जगप्रीत सिंह उर्फ विशाल की शिकायत पर दोनो सगे भाइयों लवली व अभि के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    घर पर आकर करने लगा नशा

    जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में जगप्रीत सिंह उर्फ विशाल ने बताया कि बसदेहड़ा में उनके नोनिहाल में रविवार को भंडारा था और उनके सभी रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे। भंडारे के बाद वह अपने किराए के मकान में आ गए। इस दौरान रविवार रात 11 बजे के करीब उसकी बड़ी मौसी का लड़का अभी नशा करके उनके किराए के घर आया तथा नशा करने लगा।

    जहां पर इसके पिता ने अभि को नशा करने से रोका तो वह मेरे पिता को कहने लगा कि मैं यहीं पर सोउंगा। जिस पर मेरे पिता ने कहा कि आपने नशा किया है। इसलिए आप अपने घर चले जाओ।

    इसके बाद अभि मेरे पिता को सीढ़ियों की तरफ नीचे ले गया और वहां पर पहले से ही खड़े उसके छोटे भाई लवली ने चाकू निकालकर चाकू का वार मेरे पिता सरनजीत सिंह के पेट पर कर दिया।

    भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

    इसके बाद दोनो भाई मौका से फरार हो गए। वहीं लवली ने फोन करके उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। मैहतपुर पुलिस ने जगप्रीत सिंह उर्फ विशाल की शिकायत पर दोनो सगे भाइयों लवली व अभि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    जिला के एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनो आरोपितो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।