Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैहतपुर प्रवेश द्वार पर टोल पर्ची कटवा रहे ट्रक का फटा टायर, तेज धमाके की आवाज से सहमे लोग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:24 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मैहतपुर में एक ट्रक के टायर फटने से अफरातफरी मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। हरियाणा से सीमेंट की टाइलें लेकर जा रहे ट्रक के टायर टोल प्लाजा पर फटे। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मैहतपुर प्रवेश द्वार पर टोल पर्ची कटवा रहे ट्रक के फटे टायर और लगी आग। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, ऊना। हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर में रविवार सुवह उस समय अफरातफरी मच गई, जब जोरदार धमाके के साथ पूरा क्षेत्र काले धुंए के आगोश में चला गया।

    धमाके की आवाज से प्रवेश द्वार के समीप घरों के दरवाजे व खिड़कियां तक हिल गए। जिससे लोगों में दहशत का का माहौल बना रहा। कुछ समय बाद जब काला धुंआ हटा तो पता लगा कि प्रवेश द्वार पर टोल पर्ची कटवा रहे ट्रक के दो टायर फट गए। इसके बाद लोगों में फैला डर का माहौल खत्म हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार हरियाणा के वरवाला से सीमेंट की टायलें लेकर कांगड़ा जिला के रानीताल जा रहे ट्रक एचपी36डी-0456 का चालक रविवार सुवह मैहतपुर प्रवेश द्वार पर जब टोल पर्ची कटवा रहा था तो ट्रक के पीछे के दोनों टायर तेज धमाके के साथ फट गए।

    टायर फटने के बाद ट्रक के नीचे से धुंआ निकलने लगा और आग लग गई, जो डीजल की टंकी तक पहुंचने लगी। ट्रक के नीचे आग लगी देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग ऊना को सूचित करके आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया।

    वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौका पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक दीपक कुमार निवासी पंजोआ ने बताया कि दोनो टायर नए थे जो गर्म होने के बाद फटे हैं।

    वहीं, दमकल विभाग ऊना के प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि मैहतपुर प्रवेश द्वार पर ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया है। ट्रक के नुकसान बारे आकलन किया जा रहा है। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।