रेल सुविधा से जुड़ा ऊना का अंतिम छोर
आखिरकार कई दशक के इंतजार के बाद ऊना जिला के अंतिम छोर दौलतपुर चौक तक ट्रेन पहुंचने का सपना साकार होने वाला है।
जागरण टीम, गगरेट/ ऊना : आखिरकार कई दशक के इंतजार के बाद ऊना जिला के अंतिम छोर दौलतपुर चौक तक ट्रेन पहुंचने का सपना साकार होने वाला है। 15 जनवरी को दौलतपुर-दिल्ली ट्रेन को रेल राज्यमंत्री मनोज सिंह हरी झंडी दिखाकर जिलावासियों साथ लगते क्षेत्रों के लोगों को दो ट्रेन चलने की सौगात देंगे। दौलतपुर चौक तक ट्रेन चलने की खबर मिलने के बाद ऊना समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर है। रेल सेवा के शुरू होने से अब दौलतपुर चौक सहित साथ लगते कई गांवों के लोग दिल्ली, ऊना, नंगल डैम, आनंदपुर, साहिब आदि स्थानों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे पहले अम्ब-अंदौरा तक रेल सेवा का लाभ लोगों को को मिल रहा है।
----------------------
नंगल, ऊना होते हुए चलेंगी दो ट्रेन, यह होंगे रेलवे स्टेशन
प्रारंभिक चरण में रेलवे द्वारा जिला ऊना के अंतिम छोर दौलतपुर चौक तक दो रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। इसमें दौलतपुर चौक से रात आठ बजे दिल्ली के लिए ट्रेन नंबर-15454 हिमाचल एक्सप्रेस चलेगी। यह दिल्ली में सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचेगी। जबकि दिल्ली से रात 10.50 बजे चलकर सुबह 8.55 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी। ऊना में हिमाचल एक्सप्रेस बीच में आने वाले स्टेशन ऊना में सुबह 7.40 बजे व दौलतपुर से जाते समय रात 8.55 बजे, अम्ब-अंदौरा में सुबह साढे़ आठ बजे व रात 8.17 बजे, चिंतपूर्णी मार्ग स्टेशन पर सुबह 8.40 व 8.10 बजे रात को पहुंचेगी। वहीं दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से सुबह 9.20 बजे नंगल डैम के लिए पैसेंजर ट्रेन चलेगी। जबकि पैसेंजर ट्रेन नंगल डैम से शाम छह बजे चलकर 7.30 बजे दौलतपुर पहुंचेगी। नंगल डैम से रेलवे स्टेशन ऊना होते हुए इन रेलगाड़ियों को बीच में राय मैहतपुर में आते समय शाम 6.15 व सुबह जाते समय 10.26 बजे, ऊना 6.29 बजे व सुबह 10.11, पनोह 6.43 बजे व सुबह 10 बजे, चुरुड़ू टकारला 6.53 व सुबह 9.51 बजे, अम्ब-अंदौरा 7.7 व सुबह 9.37 बजे, चिंतपूर्णी मार्ग 7.16 व सुबह 9.28 बजे व अंतिम स्टेशन दौलतपुर चौक पर साढे़ बजे पहुंचकर सुबह साढे़ नौ बजे चलेगी।
-----------
जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तब-तब जिला ऊना में रेलवे का विकास हुआ है। पहले नंगल से ऊना, फिर ऊना से अम्ब, अब दौलतपुर तक भी रेलवे ट्रैक बिछ चुका है। इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है। अब 15 जनवरी को दौलतपुर से रेल सुविधा शुरू हो जाएगी ।
-अनुराग ठाकुर, सांसद, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र।
----------
---------
सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों व केंद्र सरकार से दौलतपुर चौक तक लोगों को रेल सुविधा मिलने जा रही है।
-सुमित शर्मा, निदेशक, उत्तर रेलवे सलाहकार समिति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।