Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में कपड़े सुखाते समय करंट लगने से महिला की मौत, फिर भी लिपटकर दूध पीती रही बच्ची

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    ऊना के मैहतपुर बसदेहड़ा में एक दुखद घटना घटी। वार्ड नंबर चार में 28 वर्षीय राधिका नामक महिला जो अपने घर की छत पर कपड़े सुखा रही थी बिजली के करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी दो साल की बेटी जो उस समय छत पर ही थी अपनी मां के साथ लिपटकर दूध पी रही थी।

    Hero Image
    करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

    संवाद सहयोगी, ऊना। नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर चार में घर की छत पर कपड़े सूखने डालते समय 28 वर्षीय महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो वर्षीय छोटी बेटी छत पर गिरी मां के साथ लिपटकर दूध पी रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान राधिका पत्नी दीपक के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह राधिका बड़ी बेटी को स्कूल भेजने और उसके बाद छोटी बेटी को नहलाने के बाद बिस्तर पर सुलाकर कपड़े धोने के लिए छत पर गई। कुछ कपड़े तार पर सूखने डाल दिए और बाकी कपड़े स्टील का पाइप छत के बनेरे पर लगाकर डालने लगी।

    इस दौरान पाइप छत के समीप से गुजर रही बिजली की 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गई। नीचे कमरे में सोई छोटी बेटी मां को ढूंढने के लिए छत पर गई। मां को जमीन पर लेटे देखकर वह भी मां का दूध पीते हुए लिपटकर सो गई।

    इसके बाद स्कूल से लौटी बड़ी बेटी ने जब मां को घर में नहीं देखा तो छत पर गई। मां को छत पर गिरे हुए और साथ में छोटी बहन को मां के साथ लेटे देखा। उसने शोर मचाया और पिता को मोबाइल फोन पर सूचित किया।

    बड़ी बेटी द्वारा शोर मचाने पर समीप ही नगर परिषद कार्यालय से कर्मचारी व पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने राधिका को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच शुरू कर दी है।