हिमाचल के टाहलीवाल में स्विफ्ट-ट्रक की खतरनाक टक्कर, 3 की मौके पर मौत; दो टुकड़ों में बंट गई कार
ऊना जिले के टाहलीवाल में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। संतोखगढ़-टाहलीवाल मार्ग पर एक स्विफ्ट कार और टिप्पर ट्रक की टक्कर में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही जान चली गई। मृतकों की पहचान तरनजीत सिंह, मयंक और किरण देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-1763593519773.webp)
ऊना के टाहलीवाल-संतोखगढ़ मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जागरण टीम, ऊना\टाहलीवाल। संतोखगढ़-टाहलीवाल मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर रात करीब एक बजे दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। स्विफ्ट कार और टिप्पर ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद टाहलीवाल पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार संतोखगढ़ से टाहलीवाल की तरफ जा रही थी। कार में दो युवक और एक महिला सवार थे। मृतकों की पहचान तरनजीत सिंह (22) पुत्र अवतार सिंह निवासी सनौली, डाकघर पूना, मयंक (20) पुत्र गुलशन कुमार निवासी मैहतपुर और किरण देवी पत्नी प्रमोद निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही इलाके के रहने वाले थे और रात को किसी निजी काम से लौट रहे थे।
टिप्पर विपरीत दिशा से आ रहा था और जैसे ही वाहन टाहलीवाल में जियो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, वाहन की तेज गति और अचानक सामने आने के कारण टक्कर से बचने का कोई मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी भयानक थी कि
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का इंजन सड़क से उतर गया और पूरी गाड़ी दो हिस्सों में बिखर गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल था। काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
खबर लिखे जाने तक टाहलीवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टिप्पर चालक के बारे में भी जानकारी जुटा रही है कि वह दुर्घटना के समय मौजूद था या मौके से भाग गया। प्रारंभिक जांच में तेज गति और खराब रोड लाइटिंग को संभावित कारण बताया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।