Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में एम्बुलेंस गिरने से तीन की मौत और दो घायल

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    हिमाचल-पंजाब सीमा पर मंगूवाल में शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। टांडा मेडिकल कॉलेज से डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कांगड़ा जिले के संजीव कुमार ओंकार चंद और रमेश चंद के रूप में हुई है।

    Hero Image
    गहरी खाई में गिरी एम्बुलेंस, तीन की मौत और दो घायल।

    जागरण संवाददाता, गगरेट। हिमाचल पंजाब सीमा के पंजाब क्षेत्र में पड़ते मंगूवाल में शनिवार तड़के सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस गगरेट से आगे पंजाब क्षेत्र के मंगूवाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक और घायलों की पहचान

    मृतकों की पहचान युवक संजीव कुमार सोनी (55) पठियार , ओंकार चंद (84) मरण्डा व रमेश चंद (45)निवासी नूरपुर ( कांगड़ा) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों में रेनू वाला व एम्बुलेंस का चालक बॉबी सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर में उपचाराधीन है। रेणु वाला खतरे से बाहर है, लेकिन ड्राइवर की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शनिवार तड़के करीब सुबह 4 बजे हुआ। बरसात के कारण सड़क का हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि सम्भवतः चालक का उस वक्त सही जजमेंट नहीं हो पाया और एम्बुलेंस खाई में जा गिरी।

    जानकारी के मुताबिक कांगड़ा के पठियार के मरीज को स्वजन परिवार सहित टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर करवा कर डीएमसी लुधियाना ले जा रहे थे। पंजाब के मंगूवाल क्षेत्र में पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। गहरी खाई में गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

    स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की पुष्टि करते हुए पंजाब पुलिस ने बताया कि सड़क का हिस्सा टूटने और चालक की असावधानी दोनों ही इस घटना के कारण माने जा रहे हैं। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner