Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में मंदिर-मस्जिद भूमि विवाद, आपस में भिड़ गए दोनों पक्ष; पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:03 PM (IST)

    ऊना जिले के लोअर भंजाल गांव में मंदिर और मस्जिद की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ऊना में मंदिर व मस्जिद भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, अंब (ऊना) । हिमाचल के ऊना जिले के थाना अंब के अंतर्गत लोअर भंजाल गांव में मंदिर व मस्जिद से जुड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और तेजधार हथियारों के प्रयोग तक जा पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास केस दर्ज कर लिया है।

    पुलिस को एक पक्ष की तरफ दी शिकायत में स्वरूप चंद ने आरोप लगाया है कि रविवार सुबह करीब 10 बजे मस्जिद के मौलवी, उसकी पत्नी सहित स्थानीय व कुछ लोग हथियारों से लैस होकर आए और मंदिर वाली जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। जब स्वरूप चंद व उसके स्वजन ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया, जिससे उन्हें चोटें आई हैं।

    दूसरी तरफ अनवर गफूर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह मामला एसडीएम अंब के पास विचाराधीन है। बावजूद इसके सुबह 10:30 बजे मस्जिद के पीछे उनका पड़ोसी रास्ते को बंद कर रहा था। उन्होंने रास्ता न बंद करने की बात कही तो उक्त व्यक्ति और उनके परिवार ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया।

    इसके बाद वे तलवारें लेकर आ गए और हमला करके तीन लोग घायल कर दिए। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मौके पर एक हिंदू संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ता भी पहुंच गए। थाना प्रभारी अंब अनिल उपाध्याय ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।