Saria Latest Price: सपनों के महल को 'सरिया' दे रहा आसरा, हिमाचल प्रदेश में फिर गिरे दाम; जानिए क्या है रेट
Saria Latest Price पिछले दो माह से लगातार सरिये के दाम कम हो रहे हैं जबकि सीमेंट में उछाल के बाद फिर से सामान्य दाम पर आ गया है। इस समय सामान्य सरिया 5950 से 6050 प्रति क्विंटल तक के दाम तक बिक रहा है तो वहीं सीमेंट 400 से 410 तक के दाम प्रति बैग के दाम पर बिक रहा है।
गगरेट, अविनाश विद्रोही। Saria Latest Price: कहते हैं जीवन में सपनों का मकान बनाना हर इंसान का सपना है लेकिन पिछले कुछ समय से महंगाई ने इस सपनें को चकनाचूर करके रख दिया है। इस ख्बाब को पूरा करने के लिए अब सरिया राहत दे रहा है।
पिछले दो माह से लगातार सरिये के दाम कम हो रहे हैं, जबकि सीमेंट में उछाल के बाद फिर से सामान्य दाम पर आ गया है। इस समय सामान्य सरिया 5950 से 6050 प्रति क्विंटल तक के दाम तक बिक रहा है तो वहीं सीमेंट 400 से 410 तक के दाम प्रति बैग के दाम पर बिक रहा है।
7400 प्रति क्विंटल तक बिक रहा सरिया
जबकि टाटा टिसकोन 8000 से घटकर अब 7400 प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इस समय घर या अन्य किसी भी तरह के निर्माण कार्य के लिए सबसे उपयुक्त समय है क्योंकि सरिया के दाम कम होने से मकान के निर्माण में एक बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इन दामों में भी डीलर संख्या के हिसाब से दाम कम कर लेते हैं।
ऐसे में यदि बड़े स्तर पर निर्माण कार्य करना हो तो सरिया राहत दे सकता है और यदि थोड़ा रुक कर भी निर्माण कार्य करना हो तो ये सही समय है। इस समय सरिया खरीद कर रखा जा सकता है, क्योंकि सरिया समय के साथ खराब नहीं होता। जबकि सीमेंट रेत के साथ ये मुश्किल है कि उसे स्टोर करके नहीं रखा जा सकता।
सिमेंट सरिया के अलावा रेत बजरी की जरूरत
निर्माण कार्य करने के लिए सिमेंट सरिया के अलावा रेत बजरी की जरूरत होती है। मौजूदा समय में खनन पर प्रतिबंध के बावजूद रेत बजरी के दाम स्थिर है। इस समय बजरी 40 एमएम 12 रुपए, 20 एमएम 15 रुपए , धुला रेत 22 रुपए प्रति फीट व डस्ट 18 रुपए प्रति फीट की दर से बाजार में मिल रही है।
इनके दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सरिया व्यापारी विपुल ठाकुर ने बताया कि पिछले दो माह से लगातार सरिया के दामों में गिरावट हुई है। लोग भी सरिया खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है क्योंकि ये खराब होने वाली आइटम नहीं है। इसलिए लोग चाहे मकान इस समय न बनाए लेकिन सरीया खरीद कर रख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।