बिना मास्क व हेलमेट नहीं मिलेगा तेल
जागरण संवादाता ऊना समूरकलां स्थित स्वामी फिलिंग स्टेशन जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों क
जागरण संवादाता, ऊना : समूरकलां स्थित स्वामी फिलिंग स्टेशन जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए ग्राहकों को जागरूक कर रहा है। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट और मास्क वालों को तेल नहीं दिया जा रहा है। ऑनलाइन पेमेंट में एचपी पे एप ग्राहकों के लिए मददगार साबित हो रही है, इससे ग्राहकों को कैशबैक भी मिल रहा है और संक्रमण का खतरा भी कम है।
पेट्रोल पंप के प्रबंध निदेशक राज कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर भीड़ न हो, इसके लिए पेट्रोल पंप पर मार्किग की गई है। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऊना में एचपी पे की सुविधा विभिन्न एचपी के पेट्रोल पंप पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हिदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से भी कोविड-19 नियमों की अनुपालना को लेकर जो निर्देश आए हैं उन्हें भी पूरी तरह लागू किया जा रहा है। प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि ऊना में एचपी पे की सुविधा विभिन्न अंबे एचपी सेंटर बंगाणा, स्वामी फिलिंग स्टेशन समूर, स्नोलाइन फिलिग स्टेशन बहडाला, महालक्ष्मी फिलिग स्टेशन संतोषगढ़, पेट्रोमार्ट एचपी सेंटर टाहलीवाल, हरोली एचपी सेंटर, शरण्या फिलिग स्टेशन पूबोवाल, जतिद्रा एचपी सेंटर लालूवाल, गोंदपुर फिलिग स्टेशन, पुरी एचपी सेंटर गगरेट, एडहॉक पूरी एचपी सेंटर दौलतपुर, मां चितपूर्णी एचपी सेंटर घालुवाल, गुरु फिलिग स्टेशन टक्का एवं गणपति एचपी सेंटर बसाल में यह सुविधा मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।