Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब रेजिमेंट सेंटर में पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती पांच को

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 08:26 PM (IST)

    पंजाब रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ द्वारा आगामी पांच जनवरी को डीएससी में पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

    Hero Image
    पंजाब रेजिमेंट सेंटर में पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती पांच को

    संवाद सहयोगी, ऊना : पंजाब रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ द्वारा आगामी पांच जनवरी को डीएससी में पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए पूर्व सैनिकों को चार जनवरी को रेजीमेंट सेंटर में रिपोर्ट करनी होगा। पंजाब रेजीमेंट के सेवानिवृत्त जवान (सैनिक सामान्य ड्यूटी/लिपिक), जिनकी आयु 46 वर्ष से कम हो और जिन्हें पेंशन पर गए हुए अभी दो वर्ष से कम समय हुआ हो, इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदक अपने साथ आर्मी व सिविल के प्रमाणपत्र, आर्मी डिस्चार्ज बुक और 16 पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाएं। इसके अलावा यदि कोई कृत्रिम दांत अथवा चश्मा प्रयोग करता हो तो उसे भी साथ ले जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती रैली में भाग लेने के लिए शर्ते

    राघव शर्मा ने कहा कि भर्ती रैली में भाग लेने के लिए आवेदक का चरित्र सराहनीय या बहुत अच्छा हो, उसका डिस्चार्ज आर्मी रूल 13 (3) आइटम थर्ड (फिफ्थ) के तहत न हुआ हो, प्रार्थी को सेना से अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत बर्खास्त न किया हो, सेना में पूरे सेवाकाल के दौरान दो से ज्यादा और आखिरी तीन साल में रेड इंक एंट्री नहीं होनी चाहिए व आखिरी पांच साल में एए सेक 48 में रेड इंक एंट्री नहीं होनी चाहिए। प्रार्थी की पेंशन जाते समय मेडिकल स्थिति ऐ वाय ई या शेप-। होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित अन्य व विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।