Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: ऊना में गन प्वाइंट पर फिरौती की मांग, लोगों को देख गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:17 AM (IST)

    ऊना जिले के भडोलियां खुर्द गांव में एक ढाबे पर बोलेरो कैंपर सवार चार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर दहशत फैलाई। युवकों ने शराब ठेकेदार राणा के नाम पर धमकाया। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें बेसबॉल और तलवारें भी बरामद हुई हैं।

    Hero Image
    ऊना में गन प्वाइंट पर फिरौती की मांग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, ऊना। जिला ऊना में फिरौती के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब पिस्टलों की दस्तक की इन वारदातों में आम हो गई है। ऊना जिले के भडोलियां खुर्द गांव में शनिवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बोलेरो कैंपर (HP72D-9237) में सवार चार युवक एक ढाबे के बाहर पहुंचे और वहां मौजूद युवक को गन प्वॉइंट पर धमकाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। थाना सदर ऊना पुलिस ने इस संबंध में वंश, चंदू नामक युवकों सहित दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता कुलविन्द्र सिंह पुत्र जंग बहादुर, निवासी भडोलियां खुर्द ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 28 अगस्त 2025 की शाम वह अपने चाचा के ढाबे पर बूटा सिंह व अन्य दो परिचितों के साथ बैठा हुआ था।

    इसी दौरान बोलेरो कैंपर में चार युवक वहां पहुंचे और गाड़ी से उतरकर दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़े हो गए। जब उसने आने का कारण पूछा तो युवकों ने कहा कि उन्हें शराब के ठेकेदार राणा ने भेजा है। उनमें से एक युवक ने अचानक काले रंग की पिस्टल जैसी वस्तु निकालकर उसकी तरफ तान दी। यह देखकर उसके साथ खड़े बूटा सिंह ने शोर मचाया, जिससे घबराकर आरोपित धमकियां देते हुए गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

    कुलविन्द्र ने बताया कि करीब एक माह पहले भी चंदू नाम का युवक उससे तीन हजार रुपये जबरन वसूल कर ले गया था, जिसकी शिकायत उसने तब पुलिस में नहीं की थी। लेकिन इस घटना के बाद उसने पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है।

    सूचना मिलते ही थाना सदर ऊना की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कई अन्य धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    जिस गाड़ी को आरोपित छोड़ कर गए उसमें से भी बेसबॉल और तलवारें बरामद हुई है ।गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर खंगालने के बाद आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

    थाना सदर ऊना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद है।