Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजशेखर सीनियर हेड ब्वाय व वंशिका बनी हेड गर्ल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 10:19 PM (IST)

    एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में नवगठित स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में स्कूल अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने की। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य यशपाल राणा ने नए शैक्षणिक सत्र के बारे में अवगत कराया।

    Hero Image
    राजशेखर सीनियर हेड ब्वाय व वंशिका बनी हेड गर्ल

    संवाद सहयोगी, ऊना : एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में नवगठित स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में स्कूल अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने की। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य यशपाल राणा ने नए शैक्षणिक सत्र के बारे में अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सीनियर हेड ब्वाय राजशेखर व सीनियर हेड गर्ल वंशिका, यूनियर हेड ब्वाय दिव्यम व जूनियर हेड गर्ल अशमिता को चुना गया। इसके अलावा अनुशासन प्रभारी दिव्यांशु, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नवनीत, खेल प्रभारी आकांक्षा को चुना गया। आयुषी को साइंस गर्ल, वंश वशिष्ठ को साइंस ब्वाय, दलवीर को असेंबली ब्वाय, सादगी असेंबली गर्ल, अलीशा शैक्षणिक हेड, आशुतोष को कामर्स हेड का प्रभारी नियुक्त किया गया। विद्यार्थियों को चार सदनों में बांटा गया जिसमें दुर्गा सदन की प्रभारी प्रदीप कौर, हर्षित को कप्तान व मान्या को उपकप्तान चुना गया।

    कृष्णा सदन की प्रभारी शिवानी कपूर, अनिकेत कप्तान व मोनिका को उपकप्तान, लक्ष्मी सदन की प्रभारी रमनदीप कौर, प्रभजोत कप्तान व अंश को उपकप्तान, शिवा सदन की प्रभारी रमनजीत कौर, रमनदीप को कप्तान व स्नेहा को उपकप्तान बनाया गया। राणा ने नवगठित स्टूडेंट काउंसिल को बधाई दी और कहा कि परिश्रम व लगन से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर सभी कार्य करने चाहिए और सड़क व वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना चाहिए।

    स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां पढ़ाई के साथ-साथ नेतृत्व की क्षमता व जिम्मेदारी की भावना पैदा करती हैं। बच्चों को स्कूल में ही अनेक अवसर दिए जाते हैं। जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल की उप प्रधानाचार्या बृज वाला शर्मा सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner