Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ककराणा प्राथमिक स्कूल को मिडिल तक किया अपग्रेड

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 10:25 PM (IST)

    ककराणा स्कूल को मिडल तक अपग्रेड कर दिया गया है। छुट्टियों के समाप्त होते ही इस स्कूल में पांचवीं से आगे की कक्षाओं को आरंभ कर दिया जाएगा। कक्षाओं को आरंभ करने के संबंध में ग्रामीणों ने वीरवार को एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीणों द्वारा कुछ फंड एकत्रित करके पाठशाला के लिए दो कमरों का निर्माण करवाया जाएगा।

    Hero Image
    ककराणा प्राथमिक स्कूल को मिडिल तक किया अपग्रेड

    संवाद सहयोगी, बंगाणा : ककराणा स्कूल को मिडल तक अपग्रेड कर दिया गया है। छुट्टियों के समाप्त होते ही इस स्कूल में पांचवीं से आगे की कक्षाओं को आरंभ कर दिया जाएगा। कक्षाओं को आरंभ करने के संबंध में ग्रामीणों ने वीरवार को एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीणों द्वारा कुछ फंड एकत्रित करके पाठशाला के लिए दो कमरों का निर्माण करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले ककराण के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां जाना पड़ता था। ककराणा स्कूल में प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर रहा है। शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को उपायुक्त की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।

    प्राथमिक स्कूल के अपग्रेड होने से इस क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ककराण व आसपास के गावों के विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि शीघ्र ही इस पाठशाला में मिडिल स्तर की पाठशाला के भवन को बनाने का आश्वासन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर दिया है।

    इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में नरेश विशिष्ट, रामपाल वशिष्ठ, जगदीश चंद्र, जोगिदर राणा, अंकित राणा व सुभाष चंद्र सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार जताया है।

    इस संबंध में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि इस स्कूल को अपग्रेड करने के बारे में अधिसूचना जारी हो गई है। जल्द ही इस स्कूल में कक्षाओं को आरंभ कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner