Himachal Fire News: ऊना में पोल्ट्री फार्म में भीषण आग, 450 मुर्गियां जलकर मरी, लाखों का नुकसान।
ऊना हिमाचल प्रदेश में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लगभग 450 मुर्गियों की मौत हो गई। अंब थाना क्षेत्र के चक्क गांव में अरुण कुमार के फार्म में तड़के ढाई बजे आग लगी जिससे फार्म को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

डिजिटल डेस्क, ऊना। हिमाचल के ऊना में शनिवार तड़के एक गांव में पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। इस हादसे में करीब 450 मुर्गियां जलकर मर गईं। पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि अंब थाना क्षेत्र चक्क गांव के वार्ड नंबर पर अरुण कुमार के फार्म में तड़के करीब ढाई बजे आग लगी।
आग फार्म की छत पर रखे नरकट और उसके नीचे लगे प्लास्टिक के पाइप (स्प्रिंकलिंग सिस्टम) में लगी। पुलिस ने बताया कि आग में 450 मुर्गियां मर गईं, जबकि मुर्गियों के चारे की 10 बोरियां जलकर राख हो गईं।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अंब के स्टेशन हाउस ऑफिसर अनिल उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।