Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Fire News: ऊना में पोल्ट्री फार्म में भीषण आग, 450 मुर्गियां जलकर मरी, लाखों का नुकसान।

    Updated: Sat, 17 May 2025 03:20 PM (IST)

    ऊना हिमाचल प्रदेश में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लगभग 450 मुर्गियों की मौत हो गई। अंब थाना क्षेत्र के चक्क गांव में अरुण कुमार के फार्म में तड़के ढाई बजे आग लगी जिससे फार्म को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

    Hero Image
    : ऊना में पोल्ट्री फार्म में भीषण आग, 450 मुर्गियां जलकर मरीं (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, ऊना। हिमाचल के ऊना में शनिवार तड़के एक गांव में पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। इस हादसे में करीब 450 मुर्गियां जलकर मर गईं। पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि अंब थाना क्षेत्र चक्क गांव के वार्ड नंबर पर अरुण कुमार के फार्म में तड़के करीब ढाई बजे आग लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग फार्म की छत पर रखे नरकट और उसके नीचे लगे प्लास्टिक के पाइप (स्प्रिंकलिंग सिस्टम) में लगी। पुलिस ने बताया कि आग में 450 मुर्गियां मर गईं, जबकि मुर्गियों के चारे की 10 बोरियां जलकर राख हो गईं।

    पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अंब के स्टेशन हाउस ऑफिसर अनिल उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।