नरम रवैये से टूट रहे कोरोना के नियम
प्रशासन के नरम रवैये के कारण ऊना जिला में कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, ऊना : प्रशासन के नरम रवैये के कारण ऊना जिला में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बाजार, बस अड्डे व सरकारी कार्यालयों में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। नियमों का पालन न करने का असर है कि अब कोरोना दोबारा जिला ऊना में पांव पसारने लगा है। ऊना जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से बेशक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है लेकिन अब देर हो चुकी है।
नियम न मानने के कारण कोरोना संक्रमण से बीते सप्ताह जिले में दो लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए नियमों का पालन करने के लिए कदम बढ़ाकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिए। ऊना जिला की सीएमओ डा. मंजू बहल ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के साथ ही वैक्सीन की डोज लगवानी चाहिए। लोगों को चाहिए कि वे बीमार होने की सूरत में स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच जरूर करवाएं। कोरोना के 19 नए मामले
ऊना जिला में सोमवार को कोरोना के 19 नए मामले आए। आरटीपीसीआर लैब पालकवाह में 122 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से सात लोग संक्रमित पाए गए। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 182 हो गए हैं। कोरोना के मामले जिलाभर में आ रहे हैं। जिला में अब तक कोरोना से 281 लोगों की मौत हुई है। गंगोट में 70 प्रतिशत लोगों ने लगवाई सतर्कता डोज
फोटो, 11
संवाद सूत्र, चंबी(चितपूर्णी) : गंगोट पंचायत कार्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नेहा की अगुवाई में सोमवार को पंचायत के 18 से 59 वर्ष आयु के 66 से अधिक लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई। गंगोट पंचायत की प्रधान ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि गंगोट पंचायत की 70 प्रतिशत आबादी को सतर्कता डोज लग चुकी है। बाकी लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित करने के बाद उनके लिए भी जल्द एक और शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान राकेश समनोल, पंचायत सचिव मोनिका डडवाल, पंचायत चौकीदार अशोक कुमार, आशा वर्कर मोनिका व आशा वर्कर सीमा उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।