Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una Oil Tanker Blast Video: ऊना में तेल टैंकर पलटने से विस्फोट, एक की मौत आठ घायल; कई वाहन और दुकानें जलीं

    By Agency Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 07 Apr 2024 09:44 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार को एक तेल का टैंकर ब्रेक फेल हो जाने से पलट गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। टैंकर में आग लगने से कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे पर डिप्टी सीएम ने दुख जताया है।

    Hero Image
    ऊना में तेल टैंकर पलटने से एक की मौत, आठ घायल।

    पीटीआई, ऊना। ऊना में रविवार को एक तेल टैंकर के पलट गया। इसके बाद उसमें आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। ये जानकारी अधिकारियों ने दी।

    राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार यह घटना यहां हरोली क्षेत्र के टाहलीवाला कासवा गांव में हुई, जिसमें 15 दुकानें जल गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। केंद्र ने कहा कि आग पर अब काबू पा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैंकर का ब्रेक फेल हो जाने से हुआ हादसा

    यह दुर्घटना तब हुई जब डीजल से भरे टैंकर का ब्रेक फेल हो गया और वह बाजार में पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई और एक स्कूटर सहित कई वाहन कुचल गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक स्कूटर सवार की पहचान पंजाब निवासी सुभाष चंदर के रूप में हुई है।

    आठ घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है।

    डिप्टी सीएम ने जताया दुख

    उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और स्थानीय विधायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकारी राहत पहुंचाने के लिए मौके पर हैं। इस बीच केंद्रीय सूचना सह प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इलाके का दौरा किया और घटना के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों और घायलों को सांत्वना दी।

    ये भी पढ़ें: Bir Billing Accident: हिमाचल के बिलिंग में फिर हुआ पैराग्‍लाइडिंग हादसा, नोएडा की महिला पायलट की मौत

    ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, अप्रैल महीने में पड़ रही जनवरी जैसी ठंड