नगड़ोली व कोचिग सेंटर ऊना जीते फाइनल मैच
ऊना के सीनियर फुटबाल खिलाड़ियों की स्थानीय इंदिरा मैदान स्थित ग्रामीण स्तर फुटबाल प्रतियोगिता का समापन वीरवार को हुआ। अंडर-19 वर्ग में नगड़ोली की टीम ने विजेता बनी जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में कोचिग सेंटर ऊना की टीम ने खिताब हासिल किया। दोनों वर्ग की विजेता टीमों को 5100 व उपविजेता टीमों को 3100 रुपये की राशि सहित ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

संवाद सहयोगी, ऊना : ऊना के सीनियर फुटबाल खिलाड़ियों की स्थानीय इंदिरा मैदान स्थित ग्रामीण स्तर फुटबाल प्रतियोगिता का समापन वीरवार को हुआ। अंडर-19 वर्ग में नगड़ोली की टीम ने विजेता बनी जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में कोचिग सेंटर ऊना की टीम ने खिताब हासिल किया। दोनों वर्ग की विजेता टीमों को 5100 व उपविजेता टीमों को 3100 रुपये की राशि सहित ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हिमाचल फुटबाल एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा तथा विशेष अतिथि जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ कसाना ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। मैचों में मुख्य रैफरी की भूमिका फुटबाल कोच चंद्रमोहन शर्मा ने निभाई। चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि पहले वर्ग में अंडर-19 वर्ग में 2004 से बाद के जन्म लेने वाले खिलाड़ियों को शामि किया गया था। इसमें आठ टीमें ने प्रतिभागिता दर्ज कराई।
फाइनल मैच नगड़ोली और पंडोगा की टीमों के बीच हुआ जिसमें नगड़ोली की टीम ने जीत दर्ज की। नगड़ोली के खिलाड़ी हर्ष ने एकमात्र गोल दागकर टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका अदा की। अंडर-14 में 2008 के बाद के जन्म लेने वाले खिलाड़ियों की करीब आठ टीमें शामिल हुई। फाइनल मैच ऊना यंग हीरोज और कोचिग सेंटर ऊना के बीच हुआ। कोचिग सेंटर ऊना ने यंग हीरोज को एक गोल अंतराल से हराया। कोचिग सेंटर ऊना के खिलाड़ी अमृत ने एकमात्र गोल किया। दोनों श्रेणियों में विजेता रही टीमों को 5100 व उपविजेता को 3100 रुपये सहित स्मृतिचिह्न दिए गए। प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई थी। बारिश के चलते मैच प्रभावित भी हुए, लेकिन वीरवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। इस मौके पर सीनियर खिलाड़ियों व आयोजकों में बहादुर सिंह, लक्की, विजय, अशोक, अंकुर, फुटबाल कोच चंद्रमोहन शर्मा सहित खिलाड़ी शामिल हुए।
नई पीढ़ी में अलख जगाने के लिए 12 वर्ष से नीचे के खिलाड़ियों में कराया मैच
ग्रास रूट फुटबाल प्रतियोगिता का उद्देश्य था ग्रामीण स्तर पर फुटबाल को पहुंचाना। इसमें नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए 12 वर्ष से नीचे के खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच भी मैच कराया गया जिसमें ऊना शहर की दो टीमों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।