Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में सनसनीखेज वारदात, जमीनी विवाद में वकील ने की पिता-पुत्र की हत्या; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 02:21 PM (IST)

    ऊना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां जमीनी विवाद के चलते एक वकील ने ग्राम पंचायत प्रधान के पति और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। आरोपी वकील दीपक कुमार फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    वकील ने की पंचायत प्रधान के पति-पुत्र की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गगरेट /ऊना। जिला ऊना के थाना हरोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीनी विवाद के चलते एक वकील ने ग्राम पंचायत प्रधान के पति और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों भदसाली गांव के रहने वाले थे। आरोपी दीपक कुमार, जो पेशे से वकील है और जिसके पिता एक सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, लोअर भदसाली का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीनी विवाद बड़ा हत्याकांड का कारण

    बताया जा रहा है दोनों पक्षों में करीब एक साल से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह भी मृतक बाप बेटे और वकील के परिवार के मध्य कथित रूप से झगड़ा हुआ था उसी का बदला लेने के लिए आरोपित ने इन दोनों की गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को घेरकर इनसे आगे गाड़ी लगा दी।

    बेटे को सीने में बाप को पीठ पर मारी गोली आरोपित ने बाप बेटे की गाड़ी को ओवरटेक करके अपनी राइफल निकाली और बेटे पर फायर कर दिया। जब बेटा मौके पर गिर गया उसे देखकर बाप वहां से भागने लगा तो आरोपित ने उसकी पीठ पर वार कर दिया। बाप भी मौके पर गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: अब गैर हिमाचली भी चला सकेंगे होम स्टे, नई नीति को मिली मंजूरी; नहीं लेना होगा NoC

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस के आलाधिकारी मौके पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबन्दी कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। एसपी ऊना, राकेश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।

    गगरेट में चिट्टा गैंग का आतंक

    नशे के जाल में फंसा गगरेट इलाका अब एक और गंभीर समस्या का सामना कर रहा है। चिट्टे (सिंथेटिक ड्रग्स) का कारोबार यहां तेजी से पांव पसार रहा है और इस बार इसका संचालन लड़कियों द्वारा किए जाने की खबरें सामने आई हैं। इस अवैध कारोबार में दीदी गैंग का नाम प्रमुखता से उभर रहा है जिसने न केवल युवाओं को नशे की लत में डुबो दिया है बल्कि इलाके में आतंक का माहौल भी पैदा कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सुक्खू सरकार की कल्याणकारी पहल, वंचित वर्गों को मिलेगा आशियाना, जानिए कौन होंगे पात्र