Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहारा गांव ढूंढ रहा विकास की राह

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 07:45 PM (IST)

    जिला के अम्ब उपमंडल के गांव लोहारा में स्थित प्राचीन शिवदवाला मंदिर को लोहारा खड्ड को पार करके जाना पड़ता है। रास्ते और पुल ना होने से विकास को लोहारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोहारा गांव ढूंढ रहा विकास की राह

    जागरण संवाददाता, लोहारा(ऊना):

    अम्ब उपमंडल के गांव लोहारा में स्थित प्राचीन शिवदवाला मंदिर को लोहारा खड्ड को पार करके जाना पड़ता है। रास्ते और पुल न होने से विकास को लोहारा गांव में ग्रहण लगा हुआ है। इस कारण दूरदराज से लोहारा स्कूल, शिवदवाला मंदिर और अप्पर-लोहारा दोनों पंचायतों की आबादी वर्तमान में भी त्रस्त है। इलाकावासियों और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लोहारा खड्ड बहुत बड़ी बाधा है। बरसात में घनी आबादी की लोहारा पंचायत का रास्ता कट जाता है। हैरत का विषय यह है कि पिछले 50 साल से भाजपा-कांग्रेस की सरकारें प्रदेश में आईं और चली गईं। किसी भी सरकार के प्रतिनिधि ने लोहारा खड्ड के दोनों मुहानों से खड्ड का तटीयकरण करवाकर रास्ते व मिनी पुल बनाने के लिए प्रयास नहीं किए। इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर लोहारा गांव की खड्ड को तटबंध लगाकर दोनों ओर से रास्ते बनवा दिया जाए तो लोगों को काफी सुविधा होगी। चूंकि इस योजना पर करोड़ों रुपये का बजट लगना है तो ग्राम पंचायत भी इतने बड़े कार्य को नहीं करवा सकती। लोहारा गांव की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के विधायक, सांसद और प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप करे तो यहां पर पुल का निर्माण करवाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों परमेश्वरी दास, अरुण कुमार, शुभकर्ण, विद्या भूषण, अश्वनी शर्मा, रजनीश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, रामलोक, विपन कुमार, नितिन शर्मा ने सरकार से मांग की है कि लोहारा खड्ड का शीघ्र ही तटीयकरण करवाकर रास्ता और पुल बनवाया जाए।

    इनसेट के लिए:

    उधर इस संबंध में ¨चतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक बलवीर चौधरी ने कहा कि उनके पास लोहारा खडड पर पुल बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अगर लोहारा गांव से उन्हें कोई भी प्रपोजल आएगा तो उस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।