कुल्लू और किन्नौर ने जीते मैच
अंतर जिलास्तरीय अंडर-25 वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। ऊना के इंदिरा क्रिकेट मैदान पर किन्नौर ने चंबा को दो विकेट से हराकर जीत दर्ज की। संतोषगढ़ के पीसीपीए स्टेडियम पर कुल्लू ने लाहुल-स्पीति की टीम पर 219 रन से शानदार जीत दर्ज की है।

संवाद सहयोगी, ऊना : अंतर जिलास्तरीय अंडर-25 वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। ऊना के इंदिरा क्रिकेट मैदान पर किन्नौर ने चंबा को दो विकेट से हराकर जीत दर्ज की। संतोषगढ़ के पीसीपीए स्टेडियम पर कुल्लू ने लाहुल-स्पीति की टीम पर 219 रन से शानदार जीत दर्ज की है।
ऊना में हुए मैच में टास किन्नौर की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चंबा की टीम ने 45.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 255 रन बनाए। अभिषेक ठाकुर ने सर्वाधिक 80 रन का योगदान दिया तो संजय ने 45 रन बनाए। किन्नौर के गेंदबाज तिलकराज ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी किन्नौर की टीम ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन 49.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान जीत हासिल की। जगदीश चंद ने 127 रन व योगेंद्र ने 43 रन बनाए। चंबा के गेंदबाज देवेश ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
संतोषगढ़ मे लाहुल-स्पीति ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कुल्लू की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्ष नारायण ने शतक जड़ा जबकि जयशोधन ने 49 रन की नाबाद पारी खेली। लाहुल-स्पीति के गेंदबाज अजय और राहुल ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहुल-स्पीति की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई और 22 ओवर में ही 101 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। कुल्लू के गेंदबाज परीक्षित कश्यप ने सात विकेट झटक कर कुल्लू की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।