Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसदेहड़ा में पौने दो करोड़ रुपये से बना स्टेडियम 28 को होगा लाकार्पित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 06:53 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ऊना वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 28 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक प

    Hero Image
    बसदेहड़ा में पौने दो करोड़ रुपये से बना स्टेडियम 28 को होगा लाकार्पित

    जागरण संवाददाता, ऊना : वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 28 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बसदेहड़ा में करीब पौने दो करोड़ से निर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण और लड़कों की जिलास्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोमवार को वन मंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) की आरएच ऊना शाखा की एटीएम व मलाहत के वार्ड तीन में दो लाख से बने ओपन जिम का उद्घाटन किया।

    सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि युवा नशे से दूर रहें और खेलों में उज्ज्वल भविष्य के लिए ऊर्जा का प्रयोग करें। इसके लिए सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण कर रही है। ऊना शहर के इंदिरा स्टेडियम के अलावा विधानसभा क्षेत्र को पांच बड़े स्टेडियम की सौगात मिली है। अपर देहलां में एक करोड़ रुपये से निर्मित स्टेडियम जनता को पहले ही समर्पित किया जा चुका है। इसके अलावा जलग्रां व बहडाला में भी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।

    कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने बताया कि बैंक की कुल 217 शाखाएं हैं और लोगों की सुविधा के लिए बैंक ने 119 वीं एटीएम खोली है।

    इस मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के उपाध्यक्ष रमेश भड़ोलियां, निदेशक बलवंत ठाकुर, प्रीतम डढवाल, पवन, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल, बसदेहड़ा स्कूल प्रधानाचार्य राजिंद्र माहल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अरविद चौधरी व अन्य मौजूद रहे।