Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगरेट के ओयल गांव को लोगों ने कायम की भाईचारे की मिसाल, फाजिल्का के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    गगरेट के ओयल गांव के लोगों ने पंजाब के फाजिल्का में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। ग्राम पंचायत की अगुवाई में ग्रामीणों ने खाद्य सामग्री कपड़े और अन्य जरूरी सामान एकत्र किए। पंचायत प्रधान ने बताया कि यह प्रयास न केवल पीड़ितों को राहत देगा बल्कि आपसी भाईचारे को भी मजबूत करेगा।

    Hero Image
    ओयल गांववासियों ने फाजिल्का बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, गगरेट। उपमंडल गगरेट के गांव ओयल के समस्त ग्रामवासियों ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के फाजिल्का क्षेत्र के लिए राहत सामग्री भेजकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। गांववासियों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत प्रधान की अगुवाई में सभी ग्रामीणों ने मिलकर खाने-पीने के खाद्य पदार्थ, अनाज, दाल, तेल, बिस्कुट आदि के साथ-साथ रजाई, कंबल, बर्तन, कपड़े, जूते-चप्पल जैसी जीवन उपयोगी वस्तुएं इकट्ठा कीं। यह सारी सामग्री फाजिल्का क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए रवाना की गई।

    ग्राम पंचायत प्रधान किरण जसवाल ने इस अभियान में सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभार जताया और कहा कि जब भी देश या समाज पर संकट आता है, ओयल गांव हमेशा आगे बढ़कर मदद करता है।

    उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास से न केवल पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता की भावना भी और अधिक मजबूत होगी। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि भविष्य में भी गांव ओयल हर प्रकार की सामाजिक व मानवीय सेवा में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता रहेगा।