Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंगल जरियालां से अम्बोआ दब्बन रूट पर बस का ट्रायल सफल

    नंगल जरियालां से अम्बोआ दब्बन रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का ट्रायल सफल रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 05 Jul 2021 10:14 PM (IST)
    Hero Image
    नंगल जरियालां से अम्बोआ दब्बन रूट पर बस का ट्रायल सफल

    संवाद सूत्र, मैड़ी : नंगल जरियालां से अम्बोआ दब्बन रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का ट्रायल सफल रहा है। आगामी दिनों में यहां लोगों को बस सुविधा मिलने लगेगी। सोमवार को रोड फिटनेस कमेटी ने नंगल जरियालां से अम्बोआ के दब्बन मोहल्ला तक रोड का निरीक्षण किया, ताकि इस मार्ग पर मुद्रिका बस को अपग्रेड किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी की अगुआई एसडीएम गगरेट विनय मोदी ने की। कमेटी के अन्य सदस्यों में परिवहन अधिकारी दर्शन सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कुशल डडवाल, जेई विनोद शर्मा, चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह, परिवहन निगम के चालक विपन एवं परिचालक अमित शामिल रहे। जैसे ही अप्पर नंगल जरियालां बस स्टैंड से ट्रायल के लिए यह बस चली तो स्थानीय लोगों ने जगह-जगह इसका स्वागत किया। इस बस सुविधा से मोहल्ला अंदवाड़, खराली, झरेड़ा और दब्बन के लगभग 700 लोगों को लाभ होगा। एसडीएम विनय मोदी ने बताया कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के आठ संपर्क मार्गो पर रोड फिटनेस कमेटी द्वारा ट्रायल किया गया है जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आते ही उक्त मार्ग पर मुद्रिका बस चलाने की संस्तुति कर दी जाएगी।

    लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कुशल डढवाल ने बताया कि रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस चलाने का ट्रायल सफल रहा है। बावजूद इसके अगर किसी भी कमी को लेकर कोई सुझाव आता है तो उसे अविलंब दूर कर दिया जाएगा। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि जनता की मांग पर दबनी-नंगल जरियालां के लोगों को शीघ्र ही नियमित सवारी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता विनोद शर्मा, सुपरवाइजर मोहिद्र, दौलतपुर चौक थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, नंगल जरियालां की प्रधान सीमा भारद्वाज, उपप्रधान कैप्टन सुशील जरियाल, अंबोआ की प्रधान रीमा रानी, उपप्रधान मुकेश कुमार, सभी वार्ड पंच, भाजपा नेत्री मंजू जरियाल, नारायण प्रकाश, सेवानिवृत्त बीडीओ मदन जरियाल, सुरजीत सिंह, संसार चंद, कुलदीप सिंह, देस राज, रणजोध सिंह उपस्थित रहे।