Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hit and Run Law Protest: हिमाचलवासियों को पेट्रोल-डीजल की नहीं होगी किल्लत; प्रशासन ने लिया ये बड़ा एक्शन

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 09:53 AM (IST)

    Hit and Run Law Protest Update अब प्रदेशभर में वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। जिला ऊना व सोलन जिले के नालागढ़ से तेल के टैंकरों सहित गैस आपूर्ति के वाहनों को भेजा गया है। ऊना से 184 टैंकर पेट्रोल व डीजल के व 28 वाहन गैस आपूर्ति के लिए विभिन्न जिलों के लिए रवाना किए गए जबकि नालागढ़ से 60 वाहन भेजे गए।

    Hero Image
    हिमाचलवासियों को पेट्रोल-डीजल की नहीं होगी किल्लत

    जागरण संवाददाता, ऊना। Hit and Run Law Protest Update: अब प्रदेशभर में वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। जिला ऊना व सोलन जिले के नालागढ़ से तेल के टैंकरों सहित गैस आपूर्ति के वाहनों को भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला ऊना से मंगलवार सायं तक 184 टैंकर पेट्रोल व डीजल के व 28 वाहन गैस आपूर्ति के लिए विभिन्न जिलों के लिए रवाना किए गए जबकि नालागढ़ से 60 वाहन भेजे गए हैं।

    ऊना में है पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति

    जिला ऊना में पेट्रोल व डीजल के लिए अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। मंगलवार को हड़ताल के तीसरे दिन उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला की पेट्रोल पंप संघ व ट्रक यूनियनों के अध्यक्षों के साथ बैठक करके सर्वमान्य हल निकालने को योजना बनाई ताकि हड़ताल पर बैठे ट्रक चालकों के साथ किसी तरह के टकराव की स्थिति न बन सके।

    आईओसी पेखूबेला से तेल लेकर 184 गाड़ियां रवाना

    इस दौरान आइओसी पेखूबेला के आगे पुलिस थाना ऊना के प्रभारी मनोत वालिया व मैहतपुर के थाना प्रभारी मनोज कौंडल भारी पुलिस बल के साथ डटे हुए थे। एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि मंगलवार देर सायं तक आईओसी पेखूबेला से 184 गाड़ियां तेल लेकर रवाना हुई हैं।

    जबकि आइओसी बाटलिंग प्लांट रायपुर सहोड़ा से 28 गाड़ियां गैस की विभिन्न जिलों के लिए रवाना की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी अफवाह में आने की जरूरत नहीं हैं। पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसी में जरूरत के अनुसार आपूर्ति की जा रही हैं।

    विभिन्न जिले में भेजे गए तेल-गैस के टैंकर

    पुलिस थाना ऊना की एस्कॉर्ट में फिलहाल चार जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी के लिए ईंधन से भरी गाड़ियों को रवाना किया गया है। ऊना पुलिस की टीमें जिला की सीमा तक इन टैंकरों को लेकर जाएगी और वहां से इन गाड़ियों को कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी जिला की पुलिस टीमें अपनी नेतृत्व में इन टैंकरों को लेकर जाएंगी और वहां के पेट्रोल पंपों पर तेल की आपूर्ति करवाई जाएगी। इसके अलावा नालागढ़ से टैंकर हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा व चंबा के लिए भेजे गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: चारों ओर तेल पर बवाल... अगर चाहते हैं 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल-़़डीजल तो यहां मिलेगा ऑप्शन

    गाड़ियां व टैंकर सप्लाई के लिए भेजे

    ऊना जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद आईओसी पेखूबेला व आईओसी बाटलिंग प्लांट रायपुर सहोड़ा से आपात स्थिति से निपटने के लिए गैस व तेल की आपूर्ति के लिए बातचीत हुई है। कुछ गाड़ियां व टैंकर सप्लाई करने के लिए भेजे गए हैं। -अविनाश मैनन, अध्यक्ष ट्रक यूनियन मैहतपुर।

    वस्तुओं के संचालन में नहीं होगी परेशान

    जिला में गैस व पेट्रोल-डीजल की किल्लत न हो सके, इसके लिए ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों, पेट्रोल पंप संचालकों व आईओसी के अधिकारियों के साथ बातचीत करके सप्लाई करवाई जा रही है ताकि जरूरत की वस्तुओं के संचालन के लिए कोई परेशानी न हो। -राघव शर्मा, जिला उपायुक्त ऊना।

    यह भी पढ़ें- Rampur: रामपुर के न्यू बस स्टैंड पर खड़ी बस के अंदर मिला जवान का मृत शव, जांच में जुटे पुलिसकर्मी