Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना: भाखड़ा बांध जलस्तर में गिरावट से लोगों में राहत,जलस्तर में 0.23 फीट की गिरावट दर्ज

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    भाखड़ा बांध में हिमाचल के जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक कम होने से गेटों को 10 फीट से घटाकर 7 फीट कर दिया गया है। जलस्तर में 0.23 फीट की गिरावट दर्ज की गई वर्तमान में 1678.74 फीट है। नांगल बांध से सतलुज नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी कम की गई है। रणजीत सागर बांध में भी पानी की आवक में कमी आई है।

    Hero Image
    भाखड़ा बांध के गेटों की ऊंचाई कम की गई (फाइल फोटो)

    जागरण टीम, नंगल/ऊना। भाखड़ा बांध के ताजा हालात ने क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद दी है। हिमाचल के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक में कमी आने के चलते बांध के गेटों को 10 फीट से घटाकर सात फीट तक कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार तड़के छह बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 0.23 फीट घटकर 1678.74 फीट तक पहुंच गया है। इस दौरान आवक 76,318 क्यूसेक दर्ज की गई, जबकि आउटफ्लो 80,792 क्यूसेक से घटाकर शुक्रवार को 70,000 क्यूसेक कर दिया गया है।

    वर्तमान में नंगल डैम से सतलुज दरिया के डाउनस्ट्रीम में 52,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि बीते दिन यह मात्रा 57,000 क्यूसेक थी। वहीं, ब्यास व्यास नदी पर बने रणजीत सागर बांध में भी पानी की आवक घटकर 49025 क्यूसेक तक पहुंच गई है। वीरवार को इस बांध में पानी की आवक 78193 क्यूसेक थी।

    comedy show banner
    comedy show banner