Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में 40 दिनों से बत्ती गुल, ऊर्जा परियोजना में जलभराव से बिजली संकट गहराया

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    ऊना जिले के पेखूबेला में भारी बारिश के कारण सौर ऊर्जा परियोजना में जलभराव हुआ है जिससे लगभग 40 दिनों से बिजली उत्पादन ठप है। 220 करोड़ रुपये की इस परियोजना से पानी निकालने के प्रयास जारी हैं। विभागीय अधिकारियों ने 15 सितंबर तक उत्पादन शुरू होने का दावा किया है। इस परियोजना से सरकार को प्रतिवर्ष 19.17 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का लक्ष्य था।

    Hero Image
    पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना में 40 दिन बाद भी बिजली उत्पादन ठप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    सतीश चंदन, ऊना। बरसात ने ऊना जिले में खूब तांडव मचाया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नुकसान के साथ पेखूबेला की सौर ऊर्जा परियोजना भी प्रभावित हुई है। 220 करोड़ रुपये से बनी परियोजना अभी भी पानी में तैर रहा है।

    हालांकि जलभराव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने पानी की निकासी के लिए पंप लगाए हैं। यहां से पानी आइओसी भवन के भूमिगत मार्ग से स्वां नदी में जा रहा है। करीब 40 दिन से परियोजना के पैनल पानी में होने के कारण यहां पर बिजली का उत्पादन भी ठप पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि विभागीय अधिकारी 15 सितंबर तक विद्युत उत्पादन शुरू करने के दावा कर रहे हैं लेकिन जिस तरह के हालात अभी भी हैं उसे देखकर लग रहा है कि पूरी तरह पानी निकलने के लिए करीब 10 दिन का समय लग सकता है, वह भी तब यदि जिले में वर्षा नहीं हुई।

    दो अगस्त को हुई भारी वर्षा के बाद पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना में जलभराव हुआ था। 10 सितंबर तक स्थिति को सामान्य बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश सोलर पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने पेखूबेला में 32 मेगावाट की परियोजना स्थापित की है।

    इससे प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष 19.17 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना एक वर्ष में 6.61 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन करेगी। प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष 2.90 रुपये प्रति यूनिट की दर से 19.17 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

    परियोजना से उत्पन्न बिजली की निकासी रक्कड़-टाहलीवाल ट्रांसमिशन लाइन से की जाती है। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पेखूबेला परियोजना से पानी को निकाला जा रहा है। विभाग की तकनीक टीम पानी में लंबे समय तक रहे पैनल का निरीक्षण करने में जुटी है।