Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बल्क ड्रग पार्क प्रोजक्ट के ड्रोन से वीडियो बना कर दिए प्रसारित, उद्योग विभाग की शिकायत पर FIR

    Una Bulk Drug Park ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना को लेकर सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक ने एक्टिविस्ट पर ड्रोन से वीडियो बनाकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक्टिविस्ट पर लोगों को भड़काने का भी आरोप है।

    By Chanchal Bali Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    बल्क ड्रग पार्क मामले एफआइआर दर्ज की गई है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, ऊना। Una Bulk Drug Park, जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से बनाई जा रही 1923 करोड़ की परियोजना बल्क ड्रग पार्क बारे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हरोली पुलिस ने उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान की शिकायत के बाद आरोपित रोहित कटवाल निवासी रक्कड़ कालोनी ऊना के खिलाफ कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने का आरोप

    हरोली पुलिस को दी शिकायत में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने बताया कि आरोपित इंटरनेट मीडिया कार्यकर्ता बनकर बल्क ड्रक पार्क बारे जानबूझकर गलत सूचना फैला रहा है और बल्क ड्रग पार्क परियोजना के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रहा है।

    प्रतिबंध के बावजूद ड्रोन से वीडियो बनाकर किए प्रसारित

    अंशुल धीमान ने बताया कि बल्क ड्रग पार्क राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है। इसे भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से जिला ऊना में 1923 करोड़ रुपये के कुल परियोजना परिव्यय के साथ विकसित किया जा रहा है। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक ने शिकायत में बताया कि आरोपित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ड्रोन उड़ान गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद, वह अभी भी हरोली, टाहलीवाला, बल्क ड्रग पार्क साइट के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे राष्ट्रीय हित के स्थानों पर और इसके आसपास लगातार अवैध ड्रोन उड़ाने की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। जो जिला मैजिस्ट्रेट ऊना द्वारा जारी ड्रोन नियमों से सम्बन्धित वर्णित प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए ये गतिविधियां कर रहा है।

    लोगों को भड़काने का आरोप

    आरोपित ने सभी वीडियो अपनी फेसबुक सहित अन्य विभिन्न इंटरनेट मीडिया साइटों पर प्रसारित कर दी हैं, जो कि सरासर नियमो का उल्लंघन है। आरोपित बल्क ड्रक पार्क को लेकर अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर दुर्भावनापूर्ण जानकारियां प्रसारित कर लोगों को भडका रहा है। हरोली पुलिस ने उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान की शिकायत के बाद आरोपित रोहित कटवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला के एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।