Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Train Service: बरसात ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, जलभराव के कारण देरी से ऊना पहुंची ये दो प्रमुख ट्रेन

    Himachal Train Service उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की गति प्रभावित हुई है। दिल्ली से ऊना आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनें सोमवार को देरी से पहुंचीं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। हिमाचल एक्सप्रेस 18 मिनट और वंदे भारत 8 मिनट लेट थी। पंजाब में जलभराव के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ी।

    By Chanchal Bali Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल एक्सप्रेस व वंदेभारत देरी से पहुंची ऊना

    संवाद सहयोगी, ऊना। Himachal Train Service, उत्तर भारत में पड़ रही बरसात से ट्रेनों की गति धीमी हाे रही है। दिल्ली से ऊना दौलतपुर चौक आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन बरसात की वजह से सोमवार को अपने गंतव्य दौलतपुर चौक आंशिक रूप से देरी से पहुंची है। वहीं वंदेभारत भी सोमवार को ऊना में देरी से पहुंची है। ट्रेन के देरी से पहुंचने पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 मिनट देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस

    जानकारी के अनुसार हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी रविवार रात दिल्ली से अपने निर्धारित समय से 10.50 पर संचालित हुई और सोमवार सुबह 18 मिनट की देरी से 6.53 बजे ऊना और 12 मिनट की देरी से 7 बजकर 17 मिनट पर अंब अंदौरा और पांच मिनट की देरी से 7 बजकर 40 मिनट पर दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

    वंदे भारत ट्रेन आठ मिनट लेट

    वहीं दिल्ली से संचालित होकर अंब अंदौरा आने वाली ट्रेन वंदेभारत भी सोमवार को आंशिक रूप से देरी से आई है। वंदेभारत ऊना में 8 मिनट और अंब अंदौरा में दो मिनट की देरी से पहुंची है।

    सरहिंद से आगे बिगड़ी टाइमिंग

    हिमाचल एक्सप्रेस व वंदेभारत रेलगाड़ी पंजाब के सरहिंद तक सही समय पर पहुंची, लेकिन इसके बाद रूपनगर से लेकर श्री आनंदपुर साहिब तक जलभराव की आशंका के कारण रेलगाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी गई। जिससे हिमाचल एक्सप्रेस व वंदेभारत अपने निर्धारित समय से देरी से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। बता दें कि हिमाचल एक्सप्रेस पंजाव व हरियाणा में हो रही बारिश की वजह से प्रभावित हो रही है। पिछले एक सप्ताह से ट्रेन देरी से पहुंच रही है।

    'पंजाब में हो रही बारिश की वजह से रेलगाड़ियों की रफ्तार कम की गई है। इसलिए हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी सोमवार को आंशिक रूप से देरी से पहुंची है।'

    -राजवीर, अधीक्षक, ऊना रेलवे स्टेशन।