Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh News: सौर ऊर्जा जिले के नाम से जाना जाएगा ऊना जिला, अन्य जिलों को भी देगा बिजली

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:08 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ऊना प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा जिला बनेगा। पेखूबेला में 32 मेगावाट का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बना है। भंजाल और अघल ...और पढ़ें

    Hero Image
    अन्य जिलों को भी बिजली देगी ऊना जिला

    संवाद सहयोगी, गगरेट। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ऊना प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना है, जो सौर ऊर्जा जिले के नाम से जाना जाएगा। पहला सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पेखूबेला में 32 मेगावाट का रिकार्ड में समय में तैयार हुआ। भंजाल में पांच मेगावाट व अघलौर में 10 मेगावाट के प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। 163 मेगावाट का सोलर मेगा पावर प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो रहा है, जिस पर 500 करोड़ रुपये खर्च आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जिला ऊना में बिजली का इतना उत्पादन होगा कि अन्य जिलों को भी बिजली देगा। हरोली में बल्क ड्रग पार्क का कार्य अगले दो साल में शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ऊना जिले के दौरे के दौरान गगरेट व कुटलैहड़ में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

    सुक्खू ने कहा कि मेरे परिवार से कोई पंचायत में प्रधान तक नहीं रहा। मैं साधारण परिवार से उठकर मुख्यमंत्री बना। मैंने पुरानी परंपरा तोड़ी और व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया। हमने जब सत्ता संभाली तो अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश का खजाना खाली है और 600 के करीब संस्थान खोल दिए हैं। 5000 करोड़ रुपये की संपदा बांट दी गई।

    बड़े होटल कारोबारियों को बिजली-पानी की सब्सिडी दी गई। बिजली की करीब 2200 करोड़ व पानी की 800 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई। हमने करोड़ों रुपये का इनकम टैक्स देने वालों की सब्सिडी बंद कर दी। अब प्रदेश के गरीब व पात्र लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

    भाजपा द्वारा कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में पांच गुटों में बंट चुकी है, लेकिन कांग्रेस पर आरोप लगाकर केवल जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक एकजुट हैं और हिमाचल के विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है।

    भाजपा का बिखराव जनता के सामने आ चुका है। प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कोई भी गुट नहीं है। जिस-जिस जगह पर कांग्रेस के बागी विधायक इनकी पार्टी में शामिल हुए हैं, वहां पर भी अब दो-दो गुट बनकर तैयार हैं। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, गगरेट के विधायक राकेश कालिया, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा भी थे।